Kadak Baat : उपचुनाव से पहले आपस में भिड़े अखिलेश-राहुल, सीटों पर बिगड़ गया खेल?
10 सीटों पर उपचुनाव से पहले सपा कांग्रेस में खेल शुरू हो गया है अखिलेश-राहुल आमने सामने आ सकते है।
Follow Us:
Kadak Baat : यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सीएम योगी ने ऐसा दांव चला है अखिलेश यादव की हालत ही खराब हो गई है हालात तो ऐसे बन गए हैं कि अखिलेश और राहुल गांधी कभी भी आमने सामने आ सकते हैं। क्योंकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों बंटवारे को लेकर बात बिगड़ गई है। दोनों की पार्टियां चालाकी दिखा रही है। दरअसल कांग्रेस ने सपा पर दबाव बनाने के लिए सभी सीटों पर चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।वहीं सपा ने रणनीति के तहत केवल 6 सीटों पर प्रभारियों की तैनाती की है।
सीट बंटवारे से पहले आपस में भिड़े राहुल-अखिलेश!
लेकिन सभी सपा ने 6 सीटों पर ही अपने प्रभारियों की तैनाती की है। तो उम्मीद है कांग्रेस के पाले में दो से बढ़कर चार पहुंच जाएं। जिसमें खैर, गाजियाबाद, कुदंरकी, मीरापुर की सीटें शामिल है, अब देखना ये होगा कि सीट बंटवारे पर सपा कांग्रेस में बात बनेगी या फिर बिगड़ेगी लेकिन अभी तो बात बिगड़ती दिखाई दे रही है। बता दें की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है ,उनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। जबकि एक सीट सीसामाऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद खाली हुई। पांच सीटें पहले से ही सपा के पास थी। बाकी 3 सीटें बीजेपी के पास और दो बीजेपी के सहयोगी दलों के पास थी। तो ऐसे में अब सपा अपनी पसंद की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और राहुल गांधी अपनी जुगत में लगे है। बीजेपी से लड़े ना लड़े लेकिन सपा कांग्रेस में जल्द ही आपस में घमासान देखने को मिल सकता है। जिसका सीधा सीधा फायदा सीएम योगी को होगा। वैसे ही अयोध्या की सीट पर पहले ही अपने गुंडे बदमाश नेता की वजह से अखिलेस यादव फंस चुके हैं, बाकी सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने तुरुत का इक्का खेल दिया है। अब ना सपा काम कर पाएगी ना अखिलेश का दाव काम आएगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement