Kadak Baat : संसद में हंगामे के बीच गडकरी की तारीफ करने लगे विपक्षी सांसद, राहुल-अखिलेश हो गए हैरान

संसद में हंगामे के बीच विपक्षी सांसद कीर्ति आजाद ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। जिससे राहुल अखिलेश भी हैरान हो गए।

Author
09 Aug 2024
( Updated: 11 Dec 2025
10:17 AM )
Kadak Baat : संसद में हंगामे के बीच गडकरी की तारीफ करने लगे विपक्षी सांसद, राहुल-अखिलेश हो गए हैरान

Kadak Baat : संसद में एक तरफ वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष जमकर बवाल काट रहा है, मोदी सरकार को घेरने की तमाम कोशिशें कर रहा है। लेकिन इसी बीच ऐसा कांड हुआ कि विपक्ष के होश उड़ गए। क्योंकि संसद में हंगामा काटने वाले विपक्षी सांसदों की विपक्ष ने नेता ने ही एक झटके में बोलती बंद कर दी। राहुल अखिलेश मुंह ताकते रह गए। दरअसल लोकसभा में चर्चा के दौरान अचानक टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करने लगे। और संसद में खड़े होकर कहा कि - गडकरी जिस तरह से काम करते हैं उसके लिए केवल मैं ही नहीं बल्कि पूरा सदन उनका कायल है काश बाकी मंत्री भी ऐसे ही हो जाएं तो देश का उद्धार हो जाए।

 विपक्षी सांसद ने ही कर दी विपक्ष की बोलती बंद

कीर्ति आजाद ने ऐसे समय पर ये बयान दिया, जब संसद में विपक्ष तमाम मुद्दों पर हंगामा काट रहा था। विनेश फोगाट के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अचानक ने कीर्ति आजाद से सबको चौंका दिया, खुद बीजेपी के बाकी सांसद कीर्ति आजाद की बात से हैरान हो गए। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब नितिन दगडकरी की सराहना विपक्षी दलों के जरिए की गई हो। इससे पहले कई बार नितिन गडकरी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी तक से विपक्ष ने की है। इतना ही नहीं विपक्ष ने तो बीजेपी में प्रधानमंत्री पद का सक्षम उम्मीदवार नितिन गडकरी को ही बता दिया था और अब माहौल संसद में हंगामे का था और अचानक कीर्ति आजाद ने नितिन गडकरी और उनके कामकाज की जोरों शोरों से तारीफ की। तो राहुल गांधी और अखिलेश को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई क्योंकि विपक्ष के तमाम सांसद इस वक्त मोदी सरकार से चिढ़े बैठे है।

एक तो विनोश फोगाट को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। दूसरा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। सरकार से लोकसभा में जैसे ही ये बिल पेश किया, वैसे ही विपक्षी सांसद हंगामा काटने लगे। सपा से लेकर कांग्रेस तमाम सांसदों ने बिल का विरोध किया। और आखिर में मोदी सरकार ने वक्फ बोर्ड को बिल को JPC में भेजने का प्रस्ताव रख दिया। यानी ये बिल भी विपक्ष के हंगाने की भेंट चढ़ गया।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें