’वक्फ क़ानून ठीक होता तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते’ वक्फ क़ानून को लेकर मोदी ने विरोधी मौलानाओं पर साधा निशाना
वक्फ क़ानून पर पहली बार पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश आजाद होने के बाद 2013 तक वक्फ का कानून चलता था। 2013 में कांग्रेस ने कानून में संशोधन कर दिया, ताकि चुनाव में वोट पा सकें। कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी। इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।''