Advertisement

CM Yogi ने मुस्लिम महिला से किया ऐसा वादा, सुनकर मौलानाओं में मच गया हड़कंप

सीएम योगी ने जनता दरबार ने लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना, इस दौरान एक मुस्लिम महिला को सीएम योगी ने न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि ये तुम्हारी नहीं अब हमारी समस्या है

CM Yogi Adityanathलोकसभा चुनाव के नतीजों आने के बाद यूपी में CM Yogi Adityanath एक्शन मोड में आ गए हैं। ना सिर्फ ताबड़तोड़ बैठकें कर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दे रहे हैं। बल्कि सभी विभागों के कामकाज पर सख्ती दिखा रहे हैं। इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर जनता दर्शन का आयोजन किया। तमाम लोगों की समस्याओं को सुना। लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई । जो योगी विरोधी गैंग को चुभ गई होगी। 



दरअसल सीएम योगी के दरबार में बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला शिकायत लेकर पहुंची। इस दौरान सीएम योगी ने महिला से पूछा कि तुम्हारी समस्या क्या है ? इस पर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि साहब बहुत उम्मीद लेकर आई हैं, मैं जमीन विवाद और पति की बीमारी से परेशान हूं। मैं आपकी मदद चाहती हूं। जैसे ही अपनी समस्या के बारे में सीएम योगी को बारिकी से बताया। दस्तावेज दिखाए। सीएम योगी ने छुटते ही कहा कि यह आपकी समस्या नहीं मेरी है ना सिर्फ सीएम योगी ने महिला को मदद का आश्वासन दिया। बल्कि संबंधित अधिकारियों को समस्या का तुरंत समाधान करने का भी आदेश दिया। 


सीएम योगी के काम करने के इसी अंदाज को लोग कायल है। खैर एक मुस्लिम महिल की समस्या को जिस तरीके से सीएम योगी ने सुना। और समस्या पर गौर किया। इन तस्वीरों ने ना सिर्फ विपक्ष में खलबली मचा दी। बल्कि वो लोग भी टेंशन में आ गए।जो मुस्लिमों के नाम पर राजनीति कर योगी सरकार के खिलाफ माहौल बनाते हैं.। इसी साथ सीएम योगी ने जनता के सामने पुलिस की प्रताड़ना की शिकायत को भी गम्भीरता से लिया। उनका कहना था कि पुलिस पीड़ितों के प्रति संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित करती रहे।  वहीं, उपचार के लिए धन की मांग के पत्र भी आए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कागजी कार्रवाई करके मरीजों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को भी आश्वस्त किया कि ऐसा कहीं नहीं होने दिया जाएगा।


 इसी के साथ सीएम योगी ने अधिकारियों से ये भी निर्देश दिया कि जमीन कब्जे की शिकायतों को सख्ती से निपटाया जाए। सभी की समस्याओं पर सीएम योगी सख्ती से काम कर रहे हैं। वैसे भी जबसे यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजे निराश जनक रहे हैं। तबसे सीएम योगी हार की समीक्षा के बार तमाम विभागों को लेकर सख्त हो गए हैं।कि आखिर ऐसी क्या कमियां रही। जिसकी वजह से जनता उनसे नाराज रही। हर समाज। हर तबके में हुई कमियों खंगाला जा रहा है ।क्योंकि इस हार ने 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की राह मुश्किल कर दी है ।यूपी में बीजेपी के पास लोकसभा में 80 में से 62 सीटें हुआ करती थी। लेकिन इस बार चुनाव में आंकड़ा 33 सीटों पर सिमटकर रह गया। अब सीएम योगी बीजेपी की नींव मजबूत करने के लिए सख्ती से हर कदम उठा रहे हैं। जिससे बीजेपी आगे अच्छा प्रदर्शन कर पाए।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →