कांवड़ यात्रा पर योगी की पुलिस की सख्ती, त्रिशूल-हॉकी स्टिक और डंडों के साथ यात्रा पर रोक, होगी FIR

सावन का महीना चल रहा है, देशभर में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा जारी है. इसी बीच कांवड़ यात्रा के दौरान राह चलते किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बेहद सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने त्रिशूल-हॉकी स्टिक और डंडों के साथ यात्रा पर रोक लगा दी है.

Author
20 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:54 PM )
कांवड़ यात्रा पर योगी की पुलिस की सख्ती, त्रिशूल-हॉकी स्टिक और डंडों के साथ यात्रा पर रोक, होगी FIR

मेरठ जिलों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हर जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और PAC की टुकड़ियां तैनात की गई हैं. 

त्रिशूल-हॉकी स्टिक और डंडों के साथ कांवड़ यात्रा पर रोक 

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरठ जोन सहित राज्य के अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. कांवड़िए यात्रा के दौरान त्रिशूल, हॉकी स्टिक, डंडा या कोई भी प्रतीकात्मक या असली हथियार लेकर नहीं चल सकेंगे. यह फैसला मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत जैसे उन जिलों में लागू किया गया है, जहां हर साल लाखों की संख्या में कांवड़िए यात्रा करते हैं.

यह फैसला हाल के वर्षों में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई कई हिंसक घटनाओं को देखते हुए लिया गया है. दरअसल, कुछ कांवड़िए यात्रा को धार्मिक आस्था की बजाय शक्ति प्रदर्शन और हुड़दंग का माध्यम बना लेते हैं. कई जगहों पर डीजे बजाकर सड़कों पर उत्पात मचाना, लोगों से झगड़ा करना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आम हो गया है.

कुछ जगहों पर देखें गए उत्पाती कांवड़िए

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में इस वर्ष भी कांवड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें से कुछ में आम नागरिकों को चोटें भी आईं. पुलिस को मजबूर होकर यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करनी पड़ी.

यह भी पढ़ें

इस बार मेरठ पुलिस ने न केवल हथियारों पर प्रतिबंध लगाया है, बल्कि बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों पर भी रोक लगाई है. पिछले वर्षों में देखा गया कि कई कांवड़िए साइलेंसर निकाल कर मोटरसाइकिलें दौड़ाते हैं, जिससे भारी ध्वनि प्रदूषण होता है और आम जनता को असुविधा होती है. अब ऐसे वाहनों के खिलाफ चालान और वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने कांवड़ यात्रा आयोजकों और शिवभक्तों से भी अपील की है कि वे शांतिपूर्वक यात्रा करें, किसी भी प्रकार की नियम उल्लंघन से बचें और प्रशासन का सहयोग करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें