Advertisement

2027 में भी योगी ही मुख्यमंत्री बनेंगे...! PM मोदी ने यूपी सरकार की तारीफ कर दिया बड़ा राजनीतिक संदेश, जानें पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का नाम ऐसा बन चुका है कि इनके नाम के बिना अब प्रदेश की बात अधूरी लगती है. उनके नेतृत्व में प्रदेश में अपराध पर कड़ी कार्रवाई और इंफ्रास्ट्रक्चर का तेज विकास हुआ है, जिससे जनता का विश्वास बढ़ा और सियासी पकड़ मजबूत हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने भी यूपी के बदलते माहौल और विकास को सराहा, इसे ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ बताया, और संकेत दिया कि 2027 विधानसभा चुनाव बीजेपी योगी के नेतृत्व में लड़ेगी.

26 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:00 AM )
2027 में भी योगी ही मुख्यमंत्री बनेंगे...! PM मोदी ने यूपी सरकार की तारीफ कर दिया बड़ा राजनीतिक संदेश, जानें पूरी कहानी
Narendra Modi/Yogi Adityanath (File Photo)

उत्तर प्रदेश में अब सियासत का केंद्र सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से जुड़ गया है. पिछले कुछ वर्षों में जिस तेजी से यूपी में बदलाव हुए हैं, उसने न केवल आम जनता का विश्वास बढ़ाया है, बल्कि पार्टी के अंदर भी सीएम योगी की सियासी पकड़ और कद मजबूत हुई है. ऐसे प्रदेश में जहां कभी अपराध की खबरें रोज की चर्चा होती थीं, अब वहां भयमुक्त माहौल और विकास की कहानी लिखी जा रही है. प्रदेश के इसी बदलाव की चर्चा आज पूरे देश में है और हर लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की प्रशंसा कर रहे हैं.

PM मोदी ने की मुख्यमंत्री की प्रशंसा 

दरअसल, प्रदेश में बदले हुए माहौल, अपराध पर पुलिस की सख्त कार्रवाई और सड़क पुल और एक्सप्रेसवे का जाल जिस तेजी से बिछाया गया है. यही कारण है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुले तौर पर यूपी की तारीफ करते नहीं थकते. गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक्सपो मार्ट के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने बदलते यूपी की सराहना की और इसे 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' बताया. उन्होंने प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की उपलब्धि को भी उजागर किया, जो साफ-साफ संकेत देता है कि सीएम योगी के नेतृत्व में विकास की रफ्तार अटूट है. इसके साथ ही PM मोदी की बातों से इस बात का भी साफतौर पर संकेत दे दिया है कि आगामी 2027 विधानसभा का चुनाव बीजेपी योगी आदित्यानाथ के चेहरे पर ही लड़ेगी.

बीजेपी के अंदरूनी लड़ाई में योगी का जलवा बरकरार 

सियासत की बात करें तो बीजेपी के अंदर भी कई बार अंदरूनी टकराव की खबरें सामने आई हैं. केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच पहले फासले देखे गए, लेकिन विकास और मजबूत प्रशासन के चलते सीएम योगी का असर पार्टी के सभी स्तरों पर साफ दिखाई दिया. लोकसभा उपचुनाव में भी सीएम योगी ने खुद टीम तैयार कर पार्टी की रणनीति को सफलता दिलाई. यहां तक कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी विधायकों से सीएम योगी का रिव्यू लिया, जिससे उनकी सियासी पकड़ और भी मजबूत हुई. इससे पहले लोकसभा चुनाव में यूपी में पार्टी की निराशाजनक नतीजे के बाद ये बातें निकलकर सामने आई थी कि सीएम योगी ने जिन नेताओं के नाम फ़ाइनल किए थे उन्हें टिकट नहीं मिला। 

क्या है योगी कि लोकप्रियता का राज?

योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का रहस्य केवल कानून-व्यवस्था या विकास नहीं है. यह जनता के बीच उनकी सक्रियता, निर्णय लेने की क्षमता और प्रदेश की तस्वीर बदलने की दृढ़ता में है. यूपी के नागरिक अब ऐसे बदलाव की सराहना करते हैं जो सीधे उनके जीवन को बेहतर बनाते हैं. पुल, सड़क, एक्सप्रेसवे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और भयमुक्त माहौल इन सबने योगी सरकार की साख को नई ऊँचाई दी है. इनमें सबसे प्रमुख प्रदेश के अंदर संगठित अपराध को ख़त्म करना सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। 

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का आधार और रणनीति साफ दिखाई देने लगी है. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ और जनता का समर्थन मिलकर यह संकेत दे रहे हैं कि यूपी में फिर से सीएम योगी का जलवा देखने को मिलेगा. राज्य की सियासत में अब उनके नाम के आस-पास ही चर्चाएं घूमती हैं और यह साफ है कि यूपी की नई कहानी उनकी ही मेहनत और नेतृत्व का परिणाम है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें