Advertisement

Bareilly में बवाल काटने वालों के ख़िलाफ़ Yogi का सख़्त एक्शन, 37 गिरफ्तार, दहाड़ा बुलडोज़र

मुहर्रम के मौक़े पर बरेली से कुछ बवाल की तस्वीरों ने पूरे यूपी की टेंशन को बढ़ा दिया था। अब चुन चुनकर ऐसे दंगाइयों से यूपी पुलिस निपट रही है। देखिए दंगा करने वालों के ख़िलाफ़ कैसे एक्शन हो रहा है

24 Jul, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
07:04 AM )
Bareilly में बवाल काटने वालों के ख़िलाफ़ Yogi का सख़्त एक्शन, 37 गिरफ्तार, दहाड़ा बुलडोज़र
Yogiएक तरफ उत्तर प्रदेश की सियासत में उठापटक चल रही है, मुख्यमंत्री Yogi को लेकर तरह तरह की अटकलें फैल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुहर्रम पर कुछ दंगाइयों ने ऐसा बवाल काटा कि हर कोई देखता रह गया। इन बवालियों ने सोचा होगा कि शायद सपा की 37 सीटें आ गई हैं तो 2027 में भी बाबा चले जाएंगे। तो चलो जो मन में आता है करते हैं। ये दंगाई ये भूल गए कि भाई 27 में अभी वक़्त है। और प्रदेश की जनता योगी के ऐसे नहीं जाने देगी। तभी तो मुहर्रम के मौक़े पर इन उत्पातियों ने जमकर उत्पात मचाया। हिंदुओं को मारा पीटा। हिंदुओं के घर पर जमकर पत्थरबाज़ी हुई।


ये सब कुछ हुआ 19 जुलाई की रात को बरेली के शाही थानाक्षेत्र में। 17 जुलाई को जब मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। उस वक़्त ताजिया निकाल रहे लोगों ने मंदिरों के सामने ज़ोर ज़ोर से ढोल बजाने शुरु कर दिए थे। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उस वक़्त दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ मुस्लिमों ने बरेली में ऐसा बवाल काटा जिसका दूर दूर तक किसी को एहसास नहीं था, और फिर इनका जो इलाज बांधा योगी की पुलिस वो ऐसा बांधा कि उसका एहसास इनकी आने वाली सात पुश्तों को भी रहेगा। दरअसल 19 जुलाई को यूपी के बरेली में कुछ मुस्लिमों ने हिंदुओं को अपना ग़ुस्से का शिकार बनाया। इन लोगों पर हिंदुओं को पीटने, पथराव करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। इस पूरे बवाल को काटते वक़्त एक हिंदू शख़्स तेजराम की मौत हो गई थी। बताया गया कि कुछ दंगाइयों ने तेजराम को लाठी डंडों से इस कदर पीटा कि वो ज़िंदा नहीं बचा। घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई। हिंदुओं के घर को चिह्नित करके पत्थरबाज़ी की गई।यहां तक की फ़ायरिंग भी हुई।

जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, फ़ोर्स की फ़ोर्स पहुंच गई और इन सभी उत्पातियों का अच्छे से इलाज कर दिया। ख़ुद एसपी दक्षिण मानुष पारीक दल बल के साथ पहुँचे औ र मुस्लिमों को जमकर खदेड़ा। सबसे पहले तो पुलिस ने 50 नामज़द समेत 75 के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की। अब तक 37 की गिरफ़्तारी हो चुकी है।  पुलिस ने जांच की तो पता चला की बेहद प्लान तरीक़े से इस दंगे को अंजाम दिया गया। ग़नीमत रही की वक़्त पर पुलिस आ गई तो नहीं तो पूरे गाँव के हिंदुओं को घरों में मातम पसरा होता, इस प्लानिंग से दूसरे दूसरे गाँवों से भी मुस्लिम इकट्ठा हो गए थे।ख़बर है कि मुख्य आरोपी बख्तावर के घर पर बुलडोज़र की कार्रवाही भी हुई है। उसकी अवैध संपत्ति को तोड़ गया है। जिन दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की उनको गोली मारकर घायल किया गया और फिर गिरफ्तार किया गया।

इतना ही नहीं लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने सिपाही नफीस अहमद को निलंबित भी कर दिया है। जबकि दरोग़ा को लाइन हाज़िर किया गया है। सभी दंगाइयों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओ में मुक़दमा दर्ज किया गया है और अच्छे से सबक़ सिखाया गया है। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें