ब्रजेश पाठक पर 'गंदी' बात बोलने वाली सपा को CM योगी ने लगाई फटकार, कहा- इनसे आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ
DNA टिप्पणी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने X हैंडल पर सपाईयों को एक कड़ी सलाह दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है. वहीं अखिलेश यादव ने भी इसपर जवाब देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा.

Follow Us:
यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 19, 2025
समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त…
खाली बैठे लोग बात आगे बढ़ाते हैं
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2025
‘काम करनेवाले’ आगे बढ़ जाते हैं
चलो हम सब पीडीए मिलकर सकारात्मक राजनीति के मार्ग पर आगे बढ़कर संकल्प उठाएं कि अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे, सामाजिक न्याय का राज लाएँगे।
जो लोग अपने दलों में पूछे नहीं जाते हैं,
अपने मंत्रालय को नाकामी का तमगा…
ब्रजेश पाठक जी @brajeshpathakup आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, क्या आप DNA लैंग्वेज को समझते हैं? बस इतना ही आपको समझाने और समझने के लिए आपको आपकी भाषा में जवाब दिया गया था।
— Samajwadi Party Media Cell (@mediacellsp) May 17, 2025
हम तो ट्वीट डिलीट कर दे रहे हैं लेकिन आप आइंदा से ये DNA लैंग्वेज का इस्तेमाल करने से पहले सोचिएगा कि जब आप… https://t.co/FmwEy30TIY pic.twitter.com/7yDeduhJt2