Advertisement

ब्रजेश पाठक पर 'गंदी' बात बोलने वाली सपा को CM योगी ने लगाई फटकार, कहा- इनसे आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ

DNA टिप्पणी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने X हैंडल पर सपाईयों को एक कड़ी सलाह दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है. वहीं अखिलेश यादव ने भी इसपर जवाब देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा.

19 May, 2025
( Updated: 19 May, 2025
07:55 PM )
ब्रजेश पाठक पर 'गंदी' बात बोलने वाली सपा को CM योगी ने लगाई फटकार, कहा-  इनसे आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ
उत्तर प्रदेश में DNA का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ ने शनिवार को ‘X’ पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अब CM योगी आदित्यनाथ ने आड़े हाथों लेते हुए सपा को योगी आदित्यनाथ ने फटकार लगाई. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है.’

X हैंडल पर पोस्ट कर सपा को लगाई फटकार
DNA टिप्पणी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने X हैंडल पर सपाईयों को एक कड़ी सलाह दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता. उन्होंने आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो.
अखिलेश ने तीखा पत्र लिखकर दिया जवाब
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी और ब्रजेश पाठक के बयानों के जवाब में एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सपा की विचारधारा और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने पोस्ट में अखिलेश ने लिखा, “खाली बैठे लोग बात आगे बढ़ाते हैं, ‘काम करनेवाले’ आगे बढ़ जाते हैं. चलो हम सब पीडीए मिलकर सकारात्मक राजनीति के मार्ग पर आगे बढ़कर संकल्प उठाएं कि अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे, सामाजिक न्याय का राज लाएंगे.’
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सपा के सोशल मीडिया हैंडल से ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. पोस्ट में पाठक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद बीजेपी ने इसे लेकर हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई. ब्रजेश पाठक ने सपा की भाषा पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. जवाब में अखिलेश ने 17 मई की रात एक ट्वीट कर माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी, लेकिन साथ ही उन्होंने पाठक से भी अपनी बयानबाजी में संयम बरतने की अपील की.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें