OMG ये तो 12 बजे तक खेल रही हैं… बेटियों ने रचा इतिहास तो BJP ने ममता बनर्जी को क्यों मारा ताना?
साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच मैच आधी रात तक चला. इस पर BJP ने CM ममता बनर्जी को उनके पुराने बयान की याद दिलाते हुए ताना मारा है.
Follow Us:
भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई और इतिहास रच दिया. बेटियों की शानदार जीत से पूरा देश गदगद है. लोगों ने खुशी में पटाखे जलाकर दिवाली मनाई तो सोशल मीडिया पर महिला टीम ट्रेंडिंग पर रही. इसी बीच सोशल मीडिया पर राजनीतिक तानेबाजी भी शुरू हो गई हैै.
भारतीय जनता पार्टी ने महिला टीम के जीत को आधार बनाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच मैच आधी रात तक चला. इसे लेकर BJP ने CM ममता बनर्जी पर ताना मारा है. पश्चिम बंगाल BJP ने एक X पोस्ट में लिखा है- ओ माई गॉड! ये तो रात 12 बजे तक खेल रही हैं. लेकिन, आपने तो इनको रात आठ बजे तक आने को बोला था. BJP का यह पोस्ट सीधे ममता बनर्जी के लिए जवाब माना जा रहा है.
दुर्गापुर रेप केस से जुड़े बयान पर BJP ने घेरा
दरअसल, पिछले कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. इस जघन्य कांड के बाद CM ममता बनर्जी ने लड़कियों के देर रात बाहर जाने पर सवाल उठाए थे. घटना के समय में पीड़िता दोस्त के साथ डिनर पर बाहर गई थी. इस घटना के बाद CM ममता बनर्जी ने महिलाओं के बाहर जाने की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, लड़की को रात 12:30 बजे कॉलेज से बाहर कैसे जाने दिया गया? संस्थान को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. लड़कियों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. विशेष रूप से बच्चियों को रात के समय बाहर जाने नहीं देना चाहिए. उन्हें भी खुद की सुरक्षा करनी चाहिए.
ममता बनर्जी ने टीम इंडिया को दी बधाई तो BJP को मिला मौका
भारतीय महिला टीम की जीत के बाद CM ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, पूरा देश विश्व कप फ़ाइनल में अपनी महिला खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहा है. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जो संघर्ष और नियंत्रण दिखाया, वह युवा लड़कियों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा.
आपने साबित कर दिया है कि आप शीर्ष स्तर पर एक विश्वस्तरीय टीम हैं और आपने हमें कुछ बेहतरीन पल दिए हैं. आप हमारी हीरो हैं।
भविष्य में और भी बड़ी जीतें आपका इंतजार कर रही हैं हम आपके साथ हैं.
ममता बनर्जी के इस पोस्ट पर BJP ने ताने से भरा रिप्लाई किया और उन्हें बयान याद दिलाया. जिस पर CM ममता एक बार फिर ट्रोल हो गईं. वहीं, फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. महिला क्रिकेट टीम की इस जीत पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर भारतीय बेटियों पर नाज कर रहा है. भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप ही नहीं जीता है बल्कि ये भी साबित किया कि ये कप नारी के सामर्थ्य का मुकुट है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement