सीएम योगी की गाड़ी क्यों चर्चा में हैं, जानिए वजह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह के से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे, जैसे ही सीएम योगी की सफेद Fortuner गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंची और सीएम योगी गाड़ी से उतरे उसके बाद का नजारा देख कर हर कोई दंग रह गया, दरअसल मंगलवार 7 जनवरी 2025 को सीएम योगी की गृह मंत्रालय में अमित शाह से अहम मुलाकात हुई.
Follow Us:
दरअसल, विरोधी अक्सर भगवा रंग को लेकर बीजेपी और सीएम योगी पर तंज कसते रहते हैं, लेकिन योगी को फ़र्क़ नहीं पड़ता और समय-समय पर भगवा रंग के ज़रिए वो विरोधियों को इशारे-इशारे में जवाब देते रहते हैं।
वैसे यह कोई नई बात नहीं है, योगी का भगवा प्रेम हमेशा से रहा है। बैठक, मीटिंग में सीएम योगी की कुर्सी और सोफ़े अक्सर भगवा रंग के होते हैं। यहां तक कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने सीएम ऑफिस से चमड़े वाले सोफ़े, बेड, कुर्सी सब हटवा दिए थे और लकड़ी की चीजें लगवाई थीं।
बहरहाल, इन्हीं चर्चाओं के बीच सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने X (Twitter) पर ट्वीट करते हुए तस्वीरें साझा की और लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की। मोदी सरकार न्याय व्यवस्था को त्वरित व प्रभावी बनाने के लिए संकल्पित है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी सभी सात कमिश्नरेट्स में 31 मार्च, 2025 तक और पूरे प्रदेश में जल्द से जल्द नए आपराधिक कानूनों को पूर्णत: लागू करने की दिशा में कार्य करें। न्याय केंद्रित इन तीनों कानूनों के क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों को समयबद्ध और सुलभ न्याय का लाभ मिलेगा।"
फ़िलहाल, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के बीच भगवा रंग की Fortuner सीट के चर्चे हैं, जिसपर सीएम योगी बैठते हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें