सीएम फडणवीस ने पीएम मोदी से क्यों की मुलाकात, वजह जानकर चौंक जाएंगे
पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पीएम मोदी-सीएम फडणवीस की मुलाक़ात क्यों ख़ास ?, PM से मिलने के बाद CM फडणवीस ने क्या कह दिया ? विस्तार से जानिए पूरा मामला
Follow Us:
दरअसल, बजट पेश होने के बाद अब महाराष्ट्र के विकास के लिए डबल इंजन सरकार तत्पर है। केंद्र से फंड की जो जरूरत है, वह बातें पीएम मोदी तक सीएम फडणवीस ने पहुंचाई हैं, जैसे:
- गढ़चिरौली को खनन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए केंद्रीय सहायता मांगी।
- गढ़चिरौली को 'स्टील सिटी' के रूप में विकसित करने का प्लान है।
- नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई।
ऐसे में सवाल उठता है कि गढ़चिरौली पर इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है और उसे 'स्टील सिटी' बनाकर क्या फायदा होगा, तो इसका जवाब आया.. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है, फडणवीस सरकार उस इलाके को नक्सल मुक्त बनाने के लिए जी जान से जुटी हुई है। उत्तरी भाग नक्सलियों से मुक्त भी हो चुका है। ऐसे में गढ़चिरौली अगर स्टील सिटी के रूप में विकसित हुआ तो अगले तीन सालों में गढ़चिरौली से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा...
गढ़चिरौली पर ध्यान देने के पीछे फडणवीस सरकार की यही वजह है और इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। नक्सलवाद को गढ़चिरौली की युवा पीढ़ी नकार रही है और मुख्य धारा से जुड़ रही है। गढ़चिरौली में जिस तरह से नक्सलवाद पर लगाम लगाई जा रही है, उससे वहां शांति तो आएगी ही, साथ ही वहां का विकास तेजी से होगा। बेवजह का जो खर्च हो रहा है, वह भी बचेगा, जो प्रदेश के काम आएगा। ऐसे में पीएम मोदी से मुलाकात करके सीएम फडणवीस ने उनसे इन सब मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें सारी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:
इसके अलावा, नागपुर हवाई अड्डे पर चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई, 15वें वित्त आयोग के तहत स्थानीय स्वशासन निकायों को जल्द से जल्द धनराशि जारी करने के महत्व को भी रेखांकित किया गया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
मुंबई में WAVES समिट और IICT की स्थापना की घोषणा
- इस चर्चा के दौरान महाराष्ट्र को एक और बड़ी सौगात मिली, महाराष्ट्र को 1 से 4 मई तक मुंबई में 'वर्ल्ड ऑडियो, विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) की मेजबानी का अवसर प्रदान किया गया है।
- मुंबई में भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलॉजी संस्थान (IICT) की आधारशिला भी रखी जाएगी, जो IIT की तर्ज पर काम करेगा। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
- महाराष्ट्र के विकास के लिए पीएम के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं।
- महाराष्ट्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सीएम फडणवीस ने पीएम मोदी से मुलाकात कर केंद्रीय फंड का अनुरोध किया, साथ ही कई और मुद्दों पर बात की। महाराष्ट्र के प्रति पी
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement