'जो भी साजिश रचेगा, उसे परिणाम भुगतना होगा...' ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरी बार आई सीएम योगी की बड़ी प्रतिक्रिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 मई को हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान दिया है. उन्हेंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है, जिन्होंने भारत की बहन-बेटियों की मांग से सिंदूर छीनने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में मॉक ड्रिल कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेते हुए बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है. जिन्होंने भारत की बहन बेटियों के सिंदूर छीनने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है. सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है. सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है. उन्होंने पहलगाम हमले पर सेना की कार्रवाई को निर्णायक बताया. सीएम बोले ने आगे कहा कि देश की आन, बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे. देश सर्वप्रथम है. भारत माता के खिलाफ जिन्होंने साजिश रची है उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.
सीएम योगी का स्पष्ट संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता के खिलाफ जो भी साजिश रचेगा, उसे परिणाम भुगतना होगा. सेना की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि गांव, शहर और मोहल्लों में जब भी सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आएगा, तब सबसे पहले देश की चिंता की जाएगी.
नागरिकों को निभाने होंगे अपने कर्तव्य : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ जुड़ना होगा. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश की सुरक्षा में सहभागी बनें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement