'जेडीयू फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड, सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे', बिहार में सीएम फेस पर घमासान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत से लेकर मंत्री महेश्वर हजारी तक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री तो नीतीश ही होंगे, चाहे जदयू फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन.
Follow Us:
नीतीश कुमार अबकी बार बिहार के सीएम होंगे या नहीं लगातार इस विषय पर चर्चा जारी है. बीजेपी जहां बार-बार दोहरा रही की इसका फैसला एनडीए की बैठक में लिया जाएगा, वहीं जदयू के नेता लगातार इस बात पर कायम है कि सीएम तो नीतीश ही होंगे.
'जेडीयू फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन, सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे'
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU ने अपने रुख को पूरी तरह से साफ कर दिया है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि चाहे JDU फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.
महेश्वर हजारी, जेडीयू की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन सरकार में मंत्री हैं. वह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, और पहले भी कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनका कहना है, "जेडीयू फर्स्ट डिवीजन आए या थर्ड डिवीजन आए, सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे. अब चाहे जैसे भी हो सीएम वो ही बनेंगे. इसको लेकर किसी को संकोच नहीं रहना चाहिए."
मुख्यमंत्री तो मेरे पिता ही बनेंगे - निशांत कुमार
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का भी रिएक्शन आया है. निशांत ने कहा, "बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. चुनाव में NDA को भारी बहुमत मिलना तय है. मेरे पिता ही मुख्यमंत्री बनेंगे."
यह भी पढ़ें
बीते कुछ महीनों में बिहार की सियासत में सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज रही हैं. इसी के बीच NDA की सहयोगी पार्टी JDU ने पटना स्थित अपने पार्टी दफ्तर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगवाया है, जिसमें लिखा है, ‘25 से 30, फिर से नीतीश.’ यह पोस्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान के जवाब में लगाया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी पूर्वी राज्य (बिहार) में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें