Advertisement

विमान हादसे से पहले डिप्टी CM अजित पवार ने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा? जानें किस महापुरुष को किया याद

बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें मौके पर ही डिप्टी सीएम समेत 5 लोगों मौत की खबर सामने आई. उड़ान से कुछ मिनट पहले अजित पवार ने लाला लाजपत राय की जयंती पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की थी.

Ajit Pawar (File Photo)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान बुधवार की सुबह बारामती दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया गया कि मुंबई में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद अजित पवार एक निजी कंपनी के चार्टर्ड विमान से बारामती के लिए रवाना हुए थे. इसी यात्रा के दौरान हुए हादसे में विमान में सवार कुल 5 लोगों की मौत हो गई. 

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हुई, जब चार्टर्ड विमान संतुलन खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह यात्रा पुणे जिले में 5 फरवरी को प्रस्तावित जिला परिषद चुनावों से जुड़े कार्यक्रमों के सिलसिले में बताई जा रही थी. बता दें कि हादसे से कुछ मिनट पहले अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी. इस पोस्ट में उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी और उनके बलिदान व देशभक्ति को याद किया था.

अंतिम पोस्ट में अजित पवार ने क्या लिखा?

डिप्टी सीएम अज‍ित  पवार ने बुधवार को 8 बजकर 57 म‍िनट पर एक्स पर एक पोस्ट क‍िया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के प्रचारक, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया! उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी.'

DGCA ने क्या कहा?

बताते चलें कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से जुड़ी जानकारी के हवाले से कहा गया है कि विमान में सवार अजित पवार सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां उन्हें जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के बीच एक जनसभा में शामिल होना था. यह हादसा बारामती के पास लैंडिंग के दौरान सुबह करीब 9 बजे होने की बात कही जा रही है. विमान में अजित पवार के अलावा दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग सवार थे और किसी के भी जीवित बचने की सूचना नहीं है. घटनास्थल की तस्वीरों में धुएं के गुबार, जला हुआ मलबा और घायलों को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस दिखाई दीं.

बताते चलें कि 66 वर्षीय अजित पवार महाराष्ट्र के अनुभवी नेताओं में गिने जाते थे और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाई और वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →