नई टैक्स स्लैब में क्या बदलाव , क्या महंगा क्या सस्ता ।Budget 2024
बजट पेश होते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स पेयर्स के लिए ऐसी कौन सी घोषणा की कि हर किसी के चेहरे खिल गए।
Follow Us:
आख़िरकार मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं, ख़ासतौर पर कर दाताओं के लिए। वित्तमंत्री ने न्यायालय टैक्स रिजीम को लेकर कई ऐसी बातें कही हैं जो हर एक आम आदमी से लेकर ख़ास को जाननी चाहिए। सबसे पहले तो ग्राफ़िक्स के लिए ज़रिए समझिए कि नया टैक्स स्लैब क्या कहता है ?
नया टैक्स स्लैब- 0-3 लाख रूपये तक- 0% । 3-7 लाख रूपये तक- 5% । 7-10 लाख रूपये तक- 10% । 10-12 लाख रूपये तक- 15% । 12-15 लाख रूपये तक - 20% । 15 लाख रूपये से ऊपर- 30%।
साल 2023 में टैक्स स्लैब में किस तरह से बदलाव किया गया था वो भी एक नज़र समझ लीजिए।
टैक्स स्लैब में बदलाव 2023- 0-3 लाख- 0% । 3-6 लाख- 5% । 6-9 लाख- 10 % । 9-1 लाख- 15% । 12-15 लाख- 20% । 15 लाख से ज़्यादा पर 30 %।
न्यू टैक्स स्लैब में जो बदलाव हुआ है वो हमने आपको बताया, बाक़ी पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई कर व्यवस्था में 3 लाख रूपये तक के सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा ।
"पारिवारिक पेंशन से की जाने वाली कटौती को 25000 रूपये करने का प्रस्ताव पेश किया गया है, पहले ये कटौती 15000 रूपये थी। कैपिटल गेन्स टैक्स लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को 12 फ़ीसदी कर दिया गया है। पहले ये 2.50 फ़ीसदी था "।
आपको बता दें साल 2020 में सरकार ने पहली बार New Tax Slab पेश किया था, जो बहुत से कर दाताओं को पसंद नहीं आया था। 2023 में इसमें बदलाव किया गया था। खैर, चलिए अब आसान शब्दों में ये भी समझ लीजिए कि क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा ?
क्या सस्ता और क्या महंगा ? मोबाइल फ़ोन और चार्जर पर ड्यूटी 15 फ़ीसदी तक कम हुई । देश में बनने वाले कपड़े, चमड़ा और जूते सस्ते । सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी लगेगा, प्लेटिनम पर भी 6.4% ड्यूटी कम । एक्स-रे ट्यूब पर छूट । फ़िश फ़ीड पर ड्यूटी घटी । पीवीसी- इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 % का इज़ाफ़ा । सिगरेट महंगी हुई । 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी ख़त्म । कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर क़स्टम छूट ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement