Advertisement

पश्चिम बंगाल में लगे ‘नई बाबरी’ के पोस्टर, शिलान्यास की तारीख बताई, TMC विधायक ने दी नए बवाल को हवा!

हुमायूं कबीर ने कहा था 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे और तीन साल में ये मस्जिद बनकर तैयार हो जाएगी. शिलान्यास कार्यक्रम में कई मुस्लिम नेता शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है. TMC विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मस्जिद के शिलान्यास का ऐलान किया था इसके बाद बंगाल में राजनीति गर्मा गई है अब तनाव और बढ़ गया जब मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के पोस्टर लगाए गए. 

मुर्शिदाबाद में देर रात लगे इन पोस्टर में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बारे में बताया गया. इनमें लिखा था, ‘6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा.’ तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक हुमायूं कबीर को इसका आयोजनकर्ता बताया गया. 

TMC विधायक की चेतावनी

हुमायूं कबीर ने कहा था 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे और तीन साल में ये मस्जिद बनकर तैयार हो जाएगी. शिलान्यास कार्यक्रम में कई मुस्लिम नेता शामिल होंगे. दरअसल, 6 दिसंबर की तारीख की कहानी अयोध्या से जुड़ी है. अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा 6 दिसंबर 1992 को ध्वस्त किया गया था. आगामी 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस के 33 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में TMC विधायक का मस्जिद बनाने का ऐलान तनाव का मुद्दा बन गया है. 

मुर्शिदाबाद में विवादित पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं जब 25 नवंबर को PM मोदी ने अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया. सुबह धर्म ध्वज स्थापित किया गया और रात को मुर्शिदाबाग में बाबरी मस्जिद के पोस्टर लग गए. 

BJP का TMC पर बड़ा हमला 

पश्चिम बंगाल में TMC पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए BJP ने बड़ा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, TMC पश्चिम बंगाल में मस्जिद नहीं, बल्कि बांग्लादेश की आधारशिला रख रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के समर्थन पर टिकी है. जिस तरह TMC हिंदुओं की लाशों पर राजनीति कर रही है, वह लंबे समय तक नहीं चलेगा. 

BJP नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी ने TMC पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, चुनाव पास आ रहे हैं, बेचारे मुसलमान TMC को छोड़ रहे हैं. 

TMC के ऐलान पर कांग्रेस ने क्या कहा? 

वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने TMC विधायक हुमायूं कबीर की हां में हां मिलाई. उदित राज ने कहा, अगर मंदिर का शिलान्यास हो सकता है तो मस्जिद का क्यों नहीं? विरोध करने वाले बिना वजह विवाद खड़ा कर रहे हैं. यह धार्मिक स्वतंत्रता है. 

येे भी पढ़ें- बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की बात करने वालों को संत का खुला चैलेंज, कहा- 2026 में TMC का सफाया तय

हालांकि कांग्रेस नेताओं की इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है. महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा है कि मस्जिद बनाना ठीक है, लेकिन खास तौर पर बाबरी मस्जिद ही क्यों? जो विवाद पहले ही सुलझ चुका है, उसे राजनीतिक फायदे के लिए फिर से खोला जा रहा है. हमारा रिश्ता बाबर से नहीं, बल्कि शिवाजी महाराज से है. 

वहीं, हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया तो संतों ने भी मोर्चा खोल दिया. अयोध्या के संत दिवाकराचार्य ने कहा, बाबरी मस्जिद का नाम लेने वाले नहीं बचेंगे, जिस तरह सनातन का अपमान करने वाले लालू और उनके परिवार का हाल हुआ है, उसी तरह से ममता बनर्जी का भी हाल बंगाल में होगा. उधर BJP नेता उमा भारती ने भी हुमायूं कबीर को चैलेंज करते हुए कहा, खुदा, इबादत, इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने सम्मान करेंगे लेकिन बाबर के नाम से बनी इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में हुआ था. ईंटें भी गायब हो गईं थीं. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →