'पाकिस्तानी आर्मी का शिकार करेंगे...', बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात की पाकिस्तान को चेतावनी

एक तरफ पाकिस्तान जहां भारत के हाथों हर दिन पीट रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसी के कब्जे वाले बलूचिस्तान के लोग भी पाकिस्तानी सेना को हर दिन निशाना बना रहे हैं. इस बीच बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात ने बड़ा बयान दे दिया है.

Author
09 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
02:14 PM )
'पाकिस्तानी आर्मी का शिकार करेंगे...', बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात की पाकिस्तान को चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत जहां आतंक पर जोरदार चोट कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाक एक और मोर्चे पर मार खा रहा है. वो मोर्चा कोई और नहीं बल्कि उसी के कब्जे वाला बलूचिस्तान है. जहां के लोग उससे छुटकारा पाना चाहते हैं. और इसी संदर्भ में बलूचिस्तान की BLA यानी बलूच लिब्रेशन आर्मी लगातार पाक सेना को चोट पहुंचा रही है. अब उसके खान ऑफ कलात ने इसी पर बड़ा बयान दिया है. 

'वर्दी वाले आतंकवादी हैं पाकिस्तानी सैनिक'

पाकिस्तान में भारतीय सेना की कारवाई के बीच बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात अमीर अहमद दाऊद ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कुछ बड़ी बातें कही है. खान ऑफ कलात ने कहा की "पाकिस्तान को एक देश नहीं माना जा सकता. वह मिलिट्री कॉन्ट्रैक्ट वाला देश है. शुरू से ही वह एक फर्ज़ी देश रहा है. 

आगे वो कहते हैं "वर्दी वाले आतंकवादी हैं पाकिस्तानी सेनापाकिस्तान एक ऐसे देश है जहां से सिर्फ आतंकवाद पैदा होता है."

PM मोदी करें मदद, बलूचिस्तान करेगा पाक आर्मी का शिकार 

बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात अमीर अहमद दाऊद ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहता हूं कि हमें मदद की जरूरत है. इन आतंकवादियों से छुटकारा पाने में हमारी मदद करें. अकेले आपके लिए भी इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होगा. खुलकर आएं और हमारी मदद करें. हमारा हौसला बढ़ाएं. पूरी दुनिया इन आतंकवादियों से तंग आ चुकी है."

आपको बता दे की खान ऑफ कलात पूर्व के समय में बलूचिस्तान के रियासत के शासक को कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें