'हम साथ खड़े हैं...आतंकवाद का कोई धर्म नहीं', भारत के साथ आए UAE-जापान, आतंकियों के समर्थक पाकिस्तान को बड़ा झटका
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के वैश्विक अभियान के तहत शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे और जेडीयू सांसद संजय झा UAE और जापान पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को अपने मिशन के बारे में जानकारी दी और स्पष्ट रूप से बताया कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. मुलाकात के बाद UAE ने कहा कि आतंकवादका कोई धर्म या राष्ट्रीयता नहीं होती. यह समस्त मानवता और पूरी दुनिया के लिए ख़तरा है.
Follow Us:
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे और जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से पहला प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को UAE और जापान पहुंचा. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के वैश्विक अभियान के तहत बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल अपने निर्धारित देशों में पहुंचा, जहां उन्होंने अधिकारियों को अपने मिशन के बारे में जानकारी दी. इस मुलाकात में स्पष्ट रूप से बताया कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. मौके पर UAE संघीय राष्ट्रीय परिषद के रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष डॉ अली राशिद अल नुमामी ने कहा कि आतंकवादका कोई धर्म या राष्ट्रीयता नहीं होती. यह समस्त मानवता और पूरी दुनिया के लिए ख़तरा है.
UAE ने भारत को समर्थन दिया
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने UAE के अधिकारियों को अपने मिशन के बारे में जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने UAE के संसदीय सहयोगियों के साथ दूसरी बैठक पूरी की. बैठक के दौरान UAE के अधिकारियों ने भारत के राजनयिक मिशन को अपनी सहायता व्यक्त की और कहा, ‘इस्लाम निर्दोष नागरिकों की हत्या करना नहीं सिखाता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद केवल एक राष्ट्र या क्षेत्र के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक खतरा है. हमारा मानना है कि हमें एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए, विशेष रूप से संसद सदस्यों को, हमें योजना और रणनीति बनाने पर काम करना चाहिए और मानवता के लिए बेहतर भविष्य बनाने में लगना चाहिए... यह बैठक आतंकवाद का मुकाबला करने और हमारे लोगों और क्षेत्र के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक साथ काम करने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देती है.’
‘भारत के साथ खड़ा है UAE’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यूएई जैसा देश इन कठिन समय में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. मुझे लगता है कि यूएई समकक्षों से संदेश बहुत स्पष्ट रहा है कि हम हैं इस आतंकवाद के खिलाफ आपके साथ हूं और संदेश दिया गया कि किसी भी धर्म के नाम पर आतंकवाद नहीं पनप सकता. दोनों मंत्रियों की ओर से एक बात बहुत स्पष्ट थी. यह दोनों देशों और पड़ोस के देशों की प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आतंकवाद केवल भारत से संबंधित नहीं है, संदेश दिया गया कि यह केवल भारत पर हमला नहीं है बल्कि मानवता पर हमला है. मुझे लगता है कि इन सभी का बहुत महत्व है. यूएई भारत पर हमले की निंदा करने वाला पहला देश है.’
इससे पहले दिन में श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में यूएई के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से बांसुरी स्वराज और अतुल गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से ईटी मोहम्मद बशीर, बीजू जनता दल से सस्मित पात्रा और भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया के साथ पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें