Advertisement

'उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान जी का नाम लेकर दिया ऑपरेशन सिंदूर पर बयान

रक्षा मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन दिया. राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए निभाया था. 'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'... हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा.

07 May, 2025
( Updated: 08 May, 2025
09:33 AM )
'उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान जी का नाम लेकर दिया ऑपरेशन सिंदूर पर बयान

मंगलवार का दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन दिया. उन्होंने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊंचा किया है. भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था. हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा.


'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए निभाया था. 'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'... हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह करके करारा जवाब दिया है. भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए, अपने ‘प्रतिक्रिया के अधिकार’ का इस्तेमाल किया हैI हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है. आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से, यह कार्रवाई, महज उनके ठिकानों और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई है." इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.

एक नया इतिहास रच दिया है: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओके 50 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊंचा किया है. कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है.''

उन्होंने आगे कहा कि भारत की सेना ने सटीकतासतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. हमने जो लक्ष्य तय किए थेउन्हें ठीक समयतय योजना के अनुसार सटीकता के साथ ध्वस्त किया है और किसी भी नागरिक ठिकाने को प्रभावित  होने देने की संवेदनशीलता भी हमारी सेना ने दिखाई है.

‘सेना ने दिखाई सटीकता, सतर्कता और मानवीयता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता दिखाई है. जिसके लिए मैं सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की तरफ से साधुवाद देता हूं. सेना को संपूर्ण संबल प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी साधुवाद देता हूं.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें