Advertisement

भारतीय बाजार तक पहुंचने जा रहे हैं, अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम भारतीय बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. बहुत जल्द ही हमारी पहुंच भारतीय बाजारों तक होगी.

Author
16 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:49 PM )
भारतीय बाजार तक पहुंचने जा रहे हैं, अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडोनेशिया के साथ ट्रेड एग्रीमेंट होने का ऐलान करने के बाद कहा कि हमें भारत के बाजारों तक एक्सेस मिलने जा रहा है. आपको समझना होगा कि इन देशों में अभी तक हमारी पहुंच नहीं थी. लेकिन टैरिफ की वजह से हमें अब वहां पहुंच मिलने जा रही है.

टैरिफ लगाने के बाद हमारी पहुंच बढ़ी 

अमेरिकी व्हाइट हाउस ने अभी तक प्रस्तावित अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है कि यह डील किस तरह की होगी. ट्रंप का कहना है कि अधिक सख्त टैरिफ लगाने के उनके फैसलों के नतीजे अब आने लगे हैं. हमारी पहुंच उन देशों के बाजारों तक होने लगी है, जहां तक अभी तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहे थे.

बस होने वाली है ट्रेड डील 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह कह रहे हैं कि भारत के साथ ट्रेड डील लगभग होने ही वाली है. हालांकि अभी तक इस डील पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए राजेश अग्रवाल की अगुवआई में भारत का ट्रेड डेलीगेशन कुछ समय से अमेरिका में है. अग्रवाल भारत की ओर से इस डील के मुख्य वार्ताकार हैं. दोनों ओर से अभी तक इस पर अंतिम सहमति नहीं हो पाई है. 

इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील फाइनल 

अपने किए ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आज सुबह मैंने इंडोनेशिया के साथ एक अहम डील फाइनल की. इस डील से पहली बार इंडोनेशिया के इतिहास में अमेरिका को पहुंच मिली है. इस एग्रीमेंट के तहत इंडोनेशिया, अमेरिका से 15 अरब डॉलर की एनर्जी, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पदा और 50 बोइंग जेट खरीदेंगे. पहली बार हमारे किसानों और मछुआरों को इंडोनेशिया के बाजारों में पूरा एक्सेस मिलेगा. अमेरिका में इंडोनेशिया सामानों पर 19 फीसदी टैरिफ लगेगा जबकि इंडोनेशिया के बाजारों में अमेरिकी उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें