Advertisement

महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देश के दिग्गज नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

30 Jan, 2025
( Updated: 30 Jan, 2025
07:20 PM )
महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की आज 77वीं पुण्यतिथि  है। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देश के दिग्गज नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि बापू के आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। 



पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा तथा बलिदान को भी याद करता हूं।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को याद करते हुए एक्स पर लिखा, "सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पुरुष महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूं। महात्मा गांधी जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आजादी के आंदोलन को मजबूती दी। स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।"


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने गांधी के विचारों का जिक्र करते हुए एक्स लिखा, "सबसे बड़ी मदद जो आप मुझे दे सकते हैं, वह है अपने दिलों से डर को दूर भगाना। शहीद दिवस पर, हम बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो हमारे राष्ट्र के मार्गदर्शक प्रकाश हैं। सत्य, अहिंसा, सर्वोदय और सर्वधर्म समभाव के उनके विचार हमारे मार्ग को रोशन करते रहते हैं। हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, जो सभी के लिए समानता और उत्थान के उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं। आइए हम भारत की विविधता में एकता की रक्षा करें और सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करें।"


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "सत्य और अहिंसा के शाश्वत पुजारी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेता 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं। बापू के स्वदेशी व स्वावलंबन केंद्रित विचार, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के पथ प्रशस्त कर रहे हैं। उनके जीवन आदर्श सम्पूर्ण मानवता को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।"


इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "सत्य, अहिंसा और सद्भाव के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! उन्होंने ब्रिटिश उपनिवेश के विरुद्ध जन-जन को प्रेरित कर स्वाधीनता संग्राम की नींव को मजबूत किया। महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को मानवता और नैतिकता की सीख दी।"

बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी। गोडसे ने उस समय महात्मा गांधी पर गोली चलाई थी, जब वह प्रार्थना सभा में थे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें