उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर में नौकरी के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला, अल-फारूक इंटर कॉलेज का प्रबंधक गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र में अल फारूक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शब्बीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर नौकरी देने के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप है.
Follow Us:
जिले के इटवा क्षेत्र में नौकरी के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोप में पुलिस ने अल फारूक इंटर कॉलेज के प्रबंधक शब्बीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी गोल्हौरा थाना क्षेत्र के करही गांव से की गई. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नौकरी के नाम पर धर्म परिवर्तन
मामले की शुरुआत शाहपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह की शिकायत से हुई, जिन्होंने इटवा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अमौना स्थित अल फारूक इंटर कॉलेज में लिपिक की नौकरी देने के बहाने उनसे ₹100 के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. आरोप है कि इस दौरान उन्हें भारी रकम की पेशकश भी की गई.
कॉलेज प्रबंधक शब्बीर अहमद निकला छांगुर बाबा का एजेंट
शिकायतकर्ता का दावा है कि कॉलेज प्रबंधक शब्बीर अहमद एक कथित धर्म प्रचारक जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का एजेंट है. वह नौकरी की तलाश करने वालों से सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर उन्हें छांगुर बाबा के पास भेजता है और इस प्रक्रिया से मोटी रकम अर्जित करता है.
आरोपी शब्बीर अहमद गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शब्बीर अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. बुधवार को करही गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें
इटवा थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने पुष्टि की है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें