Advertisement

‘वे अब मुझसे प्यार नहीं करते…’ भारत के साथ रिश्ते बिगाड़कर पछता रहे हैं ट्रंप! घटेंगे टैरिफ, जल्द होगी नई डील

भारत को टेढ़ी-टेढ़ी निगाहों से देख रहे डोनाल्ड ट्रंप अब अचानक तारीफ करने लगे. वह अब नए सिरे से भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते बनाना चाह रहे हैं.

कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच की तल्खी अब खत्म होती दिख रही है. इसके संकेत अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप ने ही दिए हैं. वह भारत के साथ नए सिरे से व्यापारिक रिश्ते बनाना चाह रहे हैं. जिसके बाद माना जा रहा है जल्द ही ट्रंप भारत को टैरिफ दरों में रियायत दे सकते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत की नाराजगी खटक रही है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा. अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत संग रिश्ते फिर पटरी पर लाने की ओर कदम बढ़ाए हैं. उन्होंने टैरिफ के सवाल पर कहा, भारत पर ऊंचे टैरिफ रूसी तेल खरीदने की वजह से लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद बहुत कम कर दी है. 'हां, हम टैरिफ कम करेंगे'

भारत के लोगों पर ट्रंप का नया बयान क्या है? 

ओवल ऑफिस में ट्रंप ने भारतीयों का जिक्र करते हुए कहा 'वे (भारतीय) मुझसे अभी प्यार नहीं करते, लेकिन वे मुझसे फिर प्यार करेंगे. हमें एक अच्छा सौदा मिल रहा है.’ इस दौरान उन्होंने PM मोदी के साथ रिश्तों पर बात करते हुए कहा, भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, दुनिया का सबसे बड़ा देश है और इसकी आबादी 1.5 अरब से ज्यादा है. साथ ही PM मोदी के साथ हमारे शानदार संबंध हैं और सर्जियो ने इसे और बढ़ाया है.’

‘भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदार’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत को अमेरिका का रणनीतिक साझेदार बताया. उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला वर्ग है. यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक अहम आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार है. उन्होंने गोर को क्रेडिट देते हुए कहा, उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. 

पीयूष गोयल ने दिए थे नई डील के संकेत 

भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी अमेरिका-भारत के बीच नई ट्रेड डील के संकेत दिए थे. उन्होंने 5 नंवबर को कहा था, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ संवेदनशील मुद्दे पर देरी होने की भी बात कही थी. 

भारत पर कितना है अमेरिकी टैरिफ? 

अमेरिका ने भारतीय प्रोडक्ट पर 50% टैरिफ लगाया है. इसमें 25% रेसीप्रोकल टैरिफ (जवाबी टैरिफ) भी शामिल है. अमेरिका चाहता था कि भारत रूस से कम कीमत में कच्चा तेल न खरीदे. दोनों की डील को रोकने के लिए अमेरिका ने लगातार दबाव बनाया, कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए. हालांकि भारत अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुका. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE