अमेरिका ने चीन पर घटाया 10% टैरिफ… किस शर्त पर ड्रैगन के आगे झुके ट्रंप?
अमेरिका और चीन ट्रेड डील पर राजी हो गए हैं. बुसान में डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात करीब 100 मिनट तक चली.
Follow Us:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाका की. दोनों 6 साल बाद दक्षिण कोरियाई बंदरगाह शहर बुसान में मिले. मुलाकात के बाद ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ घटाने का ऐलान किया है.
अमेरिका और चीन के बीच दुर्लभ खनिजों (रेयर अर्थ) को लेकर भी सहमति बन गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन अगले एक साल तक अमेरिका को रेयर अर्थ सप्लाई करने के लिए तैयार हो गया है. उन्होंने चीन पर फेन्टानिल (मादक पदार्थ) को लेकर लगाए गए टैरिफ को 10 फीसदी पर लाने का फैसला कर लिया है. इसी के साथ चीन पर अब अमेरिका का कुल टैरिफ 57 फीसदी से घटकर 47 प्रतिशत पर आ गया है. बदले में जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने पर तैयार हुए हैं.
ट्रंप-जिनपिंग के बीच बैठक की बड़ी बातें
- अमेरिका ने चीन पर 10% टैरिफ कम कर 47% कर दिया है.
- चीन अमेरिका से सोयाबीन खरीदने के लिए तैयार
- अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील डील पूरी हुई लेकिन साइन बाकी
- ट्रंप ने रेयर अर्थ मैटेरियल पर विवाद सुलझने की बात कही
- दोनों ने मिलकर यूक्रेन जंग खत्म करने की कोशिश पर जोर दिया
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात करीब 100 मिनट तक चली. दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. ट्रेड डील से लेकर यूक्रेन संघर्ष तक पर बातचीत हुई. हालांकि इस दौरान टिक टॉक पर कोई बातचीत नहीं हुई और न ही ताइवान का जिक्र हुआ. मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि, उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी.
ट्रंप से मुलाकात के बाद जिनपिंग ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि से चीन और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी.
उन्होंनेे कहा, ‘हमने कभी किसी देश को चुनौती देने या उसकी जगह लेने की कोशिश नहीं की. हमने हमेशा अपना काम बेहतर करने और दुनिया के देशों के साथ विकास के अवसर साझा करने पर ध्यान दिया है। यही चीन की सफलता की कुंजी रही है.’
चीन का दौरा कब करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? खुद बताया
ट्रंप ने कहा कि, वाशिंगटन और बीजिंग कई मुद्दों पर सहमत हैं. अमेरिका तुरंत प्रभाव से फेंटेनिल की अमेरिका में तस्करी को लेकर लागू किए गए टैरिफ को हटा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि वे अप्रैल 2026 में चीन जाएंगे. इसके बाद जिनपिंग भी अमेरिका का दौरा करेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement