Advertisement

UPSC CSE Final Result: सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, दूसरे नबंर पर हर्षिता गोयल रहीं

UPSC 2024 का रिज़ल्ट आ गया है. इसमें प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं. तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग हैं.
UPSC CSE Final Result: सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, दूसरे नबंर पर हर्षिता गोयल रहीं

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) CSE 2024 का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को जारी हो गया है. इस परीक्षा में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं और तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग हैं. यूपीएससी की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हर साल देश भर से लाखों अभ्‍यर्थी हिस्‍सा लेते हैं. मेंस एग्ज़ाम में सफल होने वाले लगभग 2 हज़ार 845 उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया गया था. 


टॉप 5 में 3 महिलाएं

एक बार फिर नारी शक्ति ने परचम लहराया है. टॉप 3 में दो, टॉप 5 में तीन महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है. वहीं टॉप 10 में चार तो टॉप 25 में ग्याराह महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है. UPSC ने कहा कि टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमेनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है. 

कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे?

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट में AIR-1 रैंक हासिल कर प्रयागराज के साथ साथ पूरी यूपी का नाम रौशन कर दिया है. टॉपर शक्ति दुबे का एकेडमिक बैकग्राउंड साइंस रहा है. शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से BSC किया. इसके बाद साल 2016 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायो केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने साल 2018 में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. शक्ति दुबे ने कहा कि मैं 2018 से लेकर लगातार अपने उद्देश्‍य को पाने का प्रयास कर रही थीं. कड़ी मेहनत के बाद उनको परीक्षा पास करने का पूरा विश्‍वास था, लेकिन वह टॉप कर जाएंगी, ऐसा उन्‍होंने सपने में भी नहीं सोचा था. 


15 दिन बाद आएगी मार्कशीट

बता दें कि UPSC की तरफ से सितंबर में रिटेन एग्ज़ाम आयोजित की गई थी. इसके बाद जनवरी से अप्रैल के बीच आयोजित पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. उम्मीदवारों के नंबर करीब 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे. कुल 1009 कैंडिडेट्स UPSC CSE में सिलेक्‍ट हुए हैं. इसमें जनरल के 335, EWS के 109, OBC के 318, SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स सिलेक्‍ट हुए हैं. 


बता दें कि सिविल सेवा (प्री) एग्ज़ाम, 2024, पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 9,92,599 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 प्रत्याशी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से कुल 14,627 प्रत्याशी मेन परीक्षा के लिए पास हुए. मुख्य परीक्षा सितंबर 2024 में कराई गई. इसमें से 2,845 प्रत्याशियों को व्यक्तित्व परीक्षण या इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. इनमें से 1,009 उम्मीदवारों जिनमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं शामिल है, उनको अलग-अलग सेवाओं में नियुक्ति के लिए UPSC की ओर से अनुशंसित किया गया है. 

Advertisement

Related articles

Advertisement