यूपी को मिला नया DGP, कानून-व्यवस्था पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गिनाईं चुनौतियां, योगी सरकार को भी दे डाली नसीहत
यूपी में नए DGP की नियुक्ति होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने DGP के समक्ष कानून व्यवस्था को लेकर आने वाली चुनौतियां भी गिनाई हैं. इसके साथ ही मायावती ने योगी सरकार को भी तगड़ी सलाह दी है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने रविवार को यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज सही से नहीं चल रहा है.
मायावती ने UP में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "देश के विभिन्न राज्यों में से खासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं सांप्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहां कानून का राज सही से नहीं चल रहा है."
नए डीजीपी के सामने आने होगी कई चुनौतियों
उन्होंने एक अन्य पोस्ट के जरिए यूपी पुलिस के नए डीजीपी के सामने आने वाली कई चुनौतियों को गिनाया. उन्होंने कहा, "ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुंचाने की बड़ी चुनौती है. राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी है."
‘यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए’
मायावती ने आगे कहा, "वैसे भी भारत के बहुआयामी विकास व यहां की विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ होना चाहिए, लेकिन इसके ग्रोथ इंजन बनकर उभरने के बजाय ज्यादातर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर निगेटिव चर्चाओं में रहना क्या यह जन व देशहित में उचित है?"
मदरसों को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले, मायावती ने मदरसों के खिलाफ योगी सरकार के एक्शन को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मदरसों आदि की प्राइवेट व्यवस्था के विरुद्ध सरकार का रवैया सहयोग का होने के बजाय उन्हें अवैध बताकर बंद करने का होना बुनियादी शिक्षा की जरूरत को और कमजोर करने वाला गैरजरूरी और अनुचित है.
उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि निजी मदरसों के प्रति सरकार अपना रवैया बदले तो बेहतर होगा.
इसके साथ ही मायावती ने चिंता जताते हुए कहा था कि प्रदेश के स्कूलों में 22 लाख बच्चों के एडमिशन में इस साल गिरावट आई है. उन्होंने प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षा के महत्व और जरूरत पर उचित ध्यान देना जरूरी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement