Advertisement

भोले के भक्त का अनोखा अंदाज, नीले ड्रम में 121 लीटर गंगाजल लेकर निकला कांवड़ियां

11 जुलाई (शुक्रवार) से सावन शुरू हो रहा है. इससे पहले ही सड़क-सड़क कांवड़िए दिखने शुरू हो गए हैं. कांवड़ियों के पहनावे और कांवड़ों के डिजाइन लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक नीला ड्रम वाला कांवड़ियां दिखा है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.

10 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:03 AM )
भोले के भक्त का अनोखा अंदाज, नीले ड्रम में 121 लीटर गंगाजल लेकर निकला कांवड़ियां

शुक्रवार से सावन शुरू हो रहा है. इसी के साथ दिल्ली-देहरादून हाईवे पर इन दिनों कांवड़िए दिखने लगे हैं. सावन के पवित्र महीने में गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ते श्रद्धालु न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बन रहे हैं, बल्कि उनके पहनावे और कांवड़ों के डिजाइन भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इस बार एक ऐसी कांवड़ चर्चा में रही जो नीले ड्रम के कारण सुर्खियों में है.

हाईवे पर दिखा नीला ड्रम वाला कांवड़ 

गुरुवार को हाईवे से गुजर रहे लोगों की नजर जब एक कांवड़ पर पड़ी, जिसमें दो बड़े नीले प्लास्टिक ड्रम लटक रहे थे, तो हर किसी की आंखें ठहर गई. 121 लीटर गंगाजल से भरे इन ड्रमों को देख लोग चौंक गए. तो वहीं कुछ लोग इसे देख मुस्कुराने लगे. 

ये कांवड़ लेकर चल रहे गाजियाबाद निवासी एक भोले भक्त ने बताया कि उनका उद्देश्य अधिक जल लेकर शिव को अर्पित करना है, जिससे वे अपने माता-पिता को भी गंगाजल से स्नान करवा सकें. भोले ने कहा, मैं जब बाजार गया तो देखा कि बड़े कलश काफी महंगे हैं. फिर ड्रम देखे तो लगा कि इसमें ज्यादा जल भी आ जाएगा और आसानी से लटकाया भी जा सकता है. श्रद्धा और जुड़ाव की भावना से प्रेरित होकर उसने इस अनोखी कांवड़ की रचना की. जैसे ही वह हाईवे पर निकला, लोगों ने उसकी कांवड़ की तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं, लोग उसके वीडियो बनाने लगे.

नीले ड्रम को देख लोगों को याद आई मेरठ सौरभ हत्याकांड

नीला ड्रम मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से चर्चा में है. जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी और शव को नीले ड्रम में सीमेंट से पैक कर छुपा दिया था. उस समय सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर ढेरों मीम्स और रील्स वायरल हुए थे. 

अब जब वही रंग का ड्रम एक भोले के कंधे पर दिखा, तो लोगों के बीच फिर से यह चर्चा उठ गई. हाईवे पर कई लोगों ने इस नीले ड्रम वाली कांवड़ के साथ सेल्फी ली, कुछ लोगों ने मुस्कराते हुए यह भी कहा, भाई कहीं ये वही वाला ड्रम तो नहीं. हालांकि यह केवल मजाक तक सीमित रहा और भोले के भक्त ने बड़ी सहजता से जवाब दिया मेरा ड्रम तो भोलेनाथ के नाम है, किसी गुनाह से इसका कोई लेना-देना नहीं.

यह भी पढ़ें

हर साल सावन में भक्त तरह-तरह की कांवड़ बनाते हैं. कोई मोटरसाइकिल पर, कोई ट्रैक्टर पर तो कोई पैदल ही सजावट वाली कांवड़ लेकर निकलता है. लेकिन इस बार का नीले ड्रम वाली कांवड़ न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि यह भी दर्शा गई कि भक्ति की कोई सीमा नहीं होती.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें