'पाकिस्तान इसी सजा का हकदार...', किरेन रिजिजू ने बुमराह के प्लेन सेलिब्रेशन पर किया मजेदार कमेंट, कस दिया तंज
Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ को आउट करने के बाद 'प्लेन डाउन' इशारा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. यह इशारा रऊफ के सुपर फोर में किए गए उकसावे का मज़ाकिया जवाब था. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा पाकिस्तान इसी सजा का हकदार है.
Follow Us:
Asia Cup 2025: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यह खिताब रिकॉर्ड 9वीं बार अपने नाम किया. मैदान पर टीम इंडिया का जज्बा देखने लायक था और पूरे देश में इस जीत को 'ऑपरेशन सिंदूर अगेन' कहा जा रहा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी कई बार सामने-सामने भी हुए थे लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी को उसी के अंदाज में जवाब दिया. जो आम क्रिकेट प्रेमी से लेकर भारत सरकार के मंत्री किरेन रिजिजू को पसंद आया है.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर अपने अंदाज में जबरदस्त जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बुमराह ने पाकिस्तान के बल्लेबाज हारिस रऊफ का ऑफ-स्टंप उखाड़ते ही यह 'प्लेन डाउन' इशारा किया. यह इशारा, पिछले सुपर फोर मुकाबले में रऊफ द्वारा भारत के प्रति किए गए उकसावे को मुंहतोड़ जवाब था. इसके पीछे का उद्देश्य यह था कि रऊफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय जेट्स गिराने के कथित दावे का हवाला दिया था, जिसे बुमराह ने मैदान पर ही मज़ाकिया अंदाज में पलटा.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बुमराह ने जैसे ही रऊफ को भरे मैदान में आउट करने के बाद जश्न मनाया और पाकिस्तानियों को जवाब दिया. उसे हर भारतवासी पसंद कर रहा है. मैच के बाद अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए मोदी सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, 'पाकिस्तान इसी सजा का हकदार है.' इसके अलावा एक दूसरे पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा, 'आज रात एक अरब दिल एक साथ धड़कें, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. पहली गेंद से लेकर आखिरी दहाड़ तक, यह सफ़र साहस, एकता और बेजोड़ प्रतिभा का रहा है. यह जीत भारत का गौरव है, भारत का आनंद है, भारत की प्रेरणा है'.
PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
फ़ाइनल मैच में भारत के जीतते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक्स पर करते हुए लिखा,'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर कामयाब. नतीजा – भारत की शानदार जीत! खिलाड़ियों को बधाई.” पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस जीत की सराहना की और कहा, 'हमारे खिलाड़ियों की जोशीली खेल भावना ने एक बार फिर विरोधियों को मात दी. भारत हर क्षेत्र में विजयी बनने के लिए तैयार है.'
जानकारी देते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. मैदान पर भी इसका असर दिखाई दिया, जब भारतीय टीम ने मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हाथ मिलाने से मना कर दिया. इसके बाद सुपर फोर के मैच में हारिस रऊफ के उकसावे भरे इशारों ने भी खेल का तनाव और बढ़ा दिया था. लेकिन भारत की टीम शुरू से ही अपने फैसले पर अडिग रही और फाइनल में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद प्राइज सेरेमनी के दौरान भारत ने पाकिस्तान का खुलकर विरोध किया. भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख और पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. मंच से नकवी चले गए और भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी लिए ही जीत का जश्न मनाने लगे.
बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपना 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को छह बार और बांग्लादेश को दो बार हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी. खास बात यह रही कि एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना फाइनल में हुआ. ऐसे रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि इतिहास भी रच दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement