उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी विरोध के बीच बेगम बाग के अवैध मकानों पर चला बुलडोजर
उज्जैन में कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन ने बेगम बाग कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान चलाया. लीज उल्लंघन के मामले में दो मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया.

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में बुलडोज़र एक्शन देखने को मिला है. शहर के बेगम बाग इलाके में उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने लीज उल्लंघन के मामले में दो मकानों को जेसीबी से तोड़ दिया. हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया. पुलिस बल और नगर निगम की टीम के साथ प्राधिकरण का दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का विरोध भी देखने को मिला. हालांकि प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया और कार्रवाई को अंजाम दिया.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Amid tight security, the district administration carried out a demolition drive to remove illegal encroachment in Begum Bagh Colony. pic.twitter.com/LaRLSuRg65
— ANI (@ANI) May 23, 2025
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि बेगमबाग क्षेत्र को प्राधिकरण ने सालों पहले रहवासी योजना के तहत बसाया था, लेकिन कई लोग भूखंडों और मकानों का व्यावसायिक उपयोग करने लगे. कुछ ने नियमों को तोड़कर संपत्तियां बेच दीं, तो कुछ ने अवैध होटल शुरू कर दिए.
Ujjain, Madhya Pradesh: After a 3-hour protest near Shri Mahakaleshwar Temple in Begambagh, peace was restored.
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
Ujjain Development Authority CEO Sandeep Soni says, "About one and a half years ago, this entire area you see was part of a development plan by the Ujjain Development… pic.twitter.com/yOmSNy22yZ
सितंबर 2024 में प्राधिकरण ने लीज उल्लंघन के आधार पर इन निर्माणों को अवैध घोषित कर लीज निरस्त की थी. दो मामलों में हाईकोर्ट से स्टे हटने के बाद 49 और 55 नंबर के भवनों पर कार्रवाई की गई.सीईओ के अनुसार, क्षेत्र में कुल 28 संपत्तियां ऐसी हैं, जिनकी लीज निरस्त की जा चुकी है, लेकिन कोर्ट में मामले लंबित होने के कारण अन्य पर कार्रवाई नहीं हो सकी. कार्रवाई के दौरान सीईओ संदीप सोनी, एसडीएम एलएन गर्ग और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव मौके पर मौजूद थे. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 150 पुलिस जवानों का बल तैनात किया गया था.