Advertisement

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका, कहा- भारत-पाक का आपसी मामला है कश्मीर, हम बीच में नहीं

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक के बारे में सकारात्मक संकेत दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर को लेकर अमेरिका की भूमिका के बारे में भी स्पष्ट किया.

भारत और अमेरिका के रिश्तों में हाल ही में टकराव देखने को मिला है, खासकर रूस से तेल खरीद और चाबहार पोर्ट छूट खत्म होने के मुद्दों पर. अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा दिया है और एच-1बी वीजा पर भी नए नियम लागू किए हैं. इसके बावजूद अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच संबंध बहुत सकारात्मक हैं और दोनों की जल्द मुलाकात होगी. भारत इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में क्वाड समिट की मेजबानी करेगा, जिसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता शामिल होंगे.

दोनों देशों के रिश्ते फिलहाल सकारात्मक 

भारत पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका को शायद अपनी गलती का एहसास हो रहा है. अमेरिका ने स्वीकार किया है कि भारत के साथ रिश्ते कूटनीतिक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं, हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों के रिश्ते फिलहाल सकारात्मक हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पीएम मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) के बीच जल्द मुलाकात हो सकती है. दोनों नेताओं की बैठक की तैयारियां चल रही हैं.

बता दें कि भारत इस साल के अंत में या साल 2026 में क्वाड समिट की मेजबानी करेगा, जिसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता भी शामिल होंगे. पिछले साल (2024) क्वाड शिखर सम्मेलन अमेरिका के विलमिंगटन (डेलावेयर) में हुआ था. अमेरिकी अधिकारी ने माना कि भारत-अमेरिका के बीच हाल के दिनों में कुछ मुद्दों पर मतभेद रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते लगातार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

अमेरिका ने भारत पर लगाया है 50 प्रतिशत टैरिफ 

अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इस तरह कुल शुल्क 50% तक पहुंच गया है. इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने ईरान के चाबहार पोर्ट पर दी गई छूट भी वापस ले ली है. वहीं, अमेरिका और पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियों से भी भारत नाराज है. हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा के नियम भी बदल दिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की, जहां व्यापार, रक्षा और तकनीक पर व्यापक चर्चा हुई.

भारत हमारे लिए भविष्य का भरोसेमंद साझेदार 

एच-1बी वीजा के नए नियमों पर टिप्पणी करते हुए अमेरिका अधिकारी ने बताया कि नए एच-1बी वीजा आवेदकों के लिए 1 लाख डॉलर की अतिरिक्त फीस लागू की है. इस पर अधिकारी ने कहा कि भारत को पहले ही साफ कर दिया गया है कि यह शुल्क केवल नए आवेदकों पर लागू होगा, मौजूदा वीजाधारकों पर नहीं अमेरिकी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि तमाम मतभेदों के बावजूद भारत को अमेरिका इंडो-पैसिफिक का एक अहम साझेदार मानता है. उन्होंने कहा, हम अपने दोस्तों से साफ और खुलकर बात करते हैं. भारत हमारे लिए भविष्य का भरोसेमंद साझेदार है.

कश्मीर मुद्दे पर जवाब देते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा, हमारी लंबे समय से नीति रही है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा मामला है और अगर हमसे मदद मांगी जाए तो राष्ट्रपति, जैसा कि वे हर मुद्दे पर करते हैं, इसके लिए तैयार हैं. लेकिन उनके सामने पहले से ही कई संकट हैं. यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है. बता दें कि ट्रंप ने इसी साल मई में भारत-पाकिस्तान के बीच दुश्मनी खत्म करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →