Advertisement

दिवाली और छठ पर बढ़ी सफर की चुनौती, मुंबई से रांची जाने वाले यात्री परेशान, कई ट्रेनों में सीटें फुल

दिवाली और छठ के मौके पर मुंबई से रांची जाने वाले यात्रियों को सफर में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं, जिससे नो रूम की समस्या उत्पन्न हो रही है. रेलवे ने एडवांस बुकिंग करने और यात्रा योजना पहले से तय करने की सलाह दी है.

दिवाली (20 अक्टूबर) और छठ पूजा (27 अक्टूबर) के ठीक पहले मुंबई से रांची जाने वालों के लिए रेल यात्रा एक चुनौती बन गई है. भारतीय रेलवे की प्रमुख ट्रेनों में सीटों की भारी किल्लत है, और वेटिंग लिस्ट 100 से अधिक हो चुकी है. लाखों झारखंडवासी, जो मुंबई के विभिन्न हिस्सों में काम करने आते हैं, घर लौटने को बेताब हैं, लेकिन टिकट न मिलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. रांची रेलवे डिवीजन ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन ये भी फुल हैं. एयर फेयर्स में भी उछाल आ गया है, जिससे कई परिवार त्योहार मनाने से वंचित हो सकते हैं.  

प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट

मुंबई से रांची के लिए चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकटों की मारामारी है. मुंबई-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12889) में वेटिंग लिस्ट 125 तक पहुंच गई है, जबकि हावड़ा-रांची क्रिया योगा एक्सप्रेस में 93 यात्रियों की लाइन लगी हुई है. ये आंकड़े बुधवार के हैं, और अब तक स्थिति और बिगड़ चुकी है. IRCTC की वेबसाइट पर चेक करने पर 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक की सभी क्लासों (स्लीपर, AC) में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है. एक यात्री ने बताया, "मैंने अगस्त से ही बुकिंग की कोशिश की, लेकिन वेटिंग ही मिली. छठ पर घर न पहुंचा तो परिवार टूट जाएगा. " 

स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

भारतीय रेलवे ने दिवाली-छठ के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिसमें सेंट्रल रेलवे अकेले 1,702 ट्रेनें चला रही है. ये ट्रेनें मुंबई के CSMT, LTT, पुणे, नागपुर से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ रही हैं. झारखंड के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने रांची और टाटानगर से स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, लेकिन मुंबई-रांची डायरेक्ट रूट पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या कम है. उदाहरण के लिए, मुंबई-दानापुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 01047) 18, 22, 26 और 30 अक्टूबर को चलेगी, जो रांची से होकर गुजरेगी. फिर भी, बुकिंग अभी से फुल हो चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "10,000 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं, और 150 अनरिजर्व्ड ट्रेनें रेडी हैं. " 

स्टेशन पर पाबंदियां

ओवरक्राउडिंग रोकने के लिए मुंबई डिवीजन में CSMT, दादर, LTT, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर 16 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद है. वेस्टर्न रेलवे ने भी बांद्रा टर्मिनस पर यही पाबंदी लगाई है. दिल्ली, गुजरात के स्टेशनों पर भी ऐसा ही है. रेलवे ने सेफ्टी एडवाइजरी जारी की है, फायरक्रैकर्स या ज्वलनशील वस्तुएं न ले जाएं. स्टेशनों पर एक्स्ट्रा टिकट काउंटर और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या देखते हुए ये अपर्याप्त हैं.  

एयर फेयर्स में उछाल

ट्रेन टिकट न मिलने से कई यात्री हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन मुंबई-रांची फ्लाइट्स के किराए में 50% तक की बढ़ोतरी हो गई है. सामान्य 5,000 रुपये का टिकट अब 8,000-10,000 रुपये तक पहुंच गया है. इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स भी फुल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के साथ चुनावी यात्रा ने भी भीड़ बढ़ाई है. एक एनजीओ वॉलंटियर ने कहा, "बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं, लेकिन घर लौटने की खुशी ही सब सह लेते हैं. " 

यात्रियों के लिए सलाह

IRCTC पर 'फाइंड ट्रेन' ऑप्शन से स्पेशल ट्रेनें चेक करें. राउंड ट्रिप डिस्काउंट उपलब्ध है. हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें. रेलवे ने 12,500 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, लेकिन देरी से बुकिंग करने वालों को परेशानी हो सकती है. यह त्योहार यात्रा का मौसम है, लेकिन प्लानिंग जरूरी.  

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE