'घर के अंदर के दुश्मन को…', असम सीएम सरमा ने कांग्रेस नेता गोगोई पर साधा निशाना, पूछा- पाकिस्तान में 15 दिन रहे, भारत सरकार को क्यों नहीं बताया
असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा. सीएम हिमंत ने कहा कि राज्य का एक सांसद भारत सरकार को बगैर सूचित किए पाकिस्तान जाकर 15 दिनों तक वह पाकिस्तान में रहा.
Follow Us:
पूरे देश में पहलगाम टेरर अटैक को लेकर दुख है… शोक है… ग़ुस्सा है… औक्रोश है. मामले ने राजनीतिक तुल भी पकड़ लिया है. पक्ष-पक्ष की तकरार जारी है. इसी बीच असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा. सीएम हिमंत ने कहा कि राज्य का एक सांसद भारत सरकार को बगैर सूचित किए पाकिस्तान जाकर 15 दिनों तक वह पाकिस्तान में रहा. जानकारी देते चले कि भाजपा और सीएम हिमंत बिश्व शर्मा कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर निशाना साध रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए एक प्रचार बैठक के दौरान हिमंत बिश्व शर्मा ने कहा, 'असम सरकार को जानकारी है कि राज्य का एक सांसद 15 दिनों तक इस्लामाबाद में रहा.'
गौरव गोगोई पर हिमंत बिश्व शर्मा का भयंकर निशाना
असम सीएम हिमंत बिश्व शर्मा कहा कि उसका संबंध पाकिस्तानी दूतावास से भी है. इस मामले में कई और जानकारियां सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक असम राज्य के लोग ये सबूत देखेंगे कि आखिर कैसे एक सम्मानित पिता का बेटा भारत देश के खिलाफ चला गया. हमें इस बात के सबूत मिले हैं कि वह 15 दिनों तक इस्लामाबाद में रहे हैं और भारत सरकार को इसकी सूचना उन्होंने नहीं दी. इसलिए मेरा मानना है कि उसने वहीं पर नमाज पढ़ना सीखा होगा. बता दें कि हिमंत बिश्व शर्मा रमजान और ईद के मौके पर नमाज अदा करने की गौरव गोगोई की तस्वीरों को लेकर उनपर निशाना साध रहे थे.
‘घर के अंदर के दुश्मन को…’
सीएम शर्मा ने कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा बड़ा दुश्मन है, लेकिन देश में रहकर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले उससे भी बड़े दुश्मन हैं. हम बाहर के दुश्मन को तो पहचान सकते हैं, लेकिन अपने घर के अंदर के दुश्मन को पहचान पाना संभव नहीं है.’’ बता दें कि अगले महीने असम में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी दौरान चुनाव प्रचार के समय सीएम हिमंत बिश्व शर्मा ने गौरव गोगोई पर नाम लिए बगैर निशाना साधा है.
पहलगाम टेरर अटैक की संक्षिप्त जानकारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर में कुछ आतंकवादियों ने अंधाधुन फ़ायरिंग कर दी. इस घटना में 28 लोगों की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान की TRF ने इसकी ज़िम्मेदारी ली है. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तगड़ा एक्शन ले लिया है. भारत सरकार ने 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रोक दिया है. अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया है. SAARC वीजा बंद कर दिया और उच्चायुक्तों को हटा दिया है. इसके साथ ही सभी पाकिस्तानियों को 24 घंटे के भीतर भरत छोड़ने का अल्टिमेटम दे दिया है. पीएम मोदी ने बिहार की धरती से इस मामले पर अपनी बातों को रखा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement