'TMC बाबरी मस्जिद बनाने की कर रही तैयरी…', सुधांशु त्रिवेदी ने हुमायूं कबीर के बयान पर विपक्ष से पूछे तीखे सवाल
एक तरफ राम मंदिर के शिखर पर भगवा पताका लहराया जाना, दूसरी तरफ उसी वक्त में बाबरी मस्जिद बनाने की बात करना महज संयोग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक प्रयोग लगता है. ऐसे में TMC विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष को घेरा है.
Follow Us:
1992 में अयोध्या में ढहाई गई बाबरी मस्जिद का दर्द कट्टरपंथियों को आज भी हो रहा है, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बने मंदिर पर अब भगवा ध्वज भी लहरा दिया गया है, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी को ये दृश्य शायद चुभ रहा है. इसीलिए अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी नाम की मस्जिद का शिलान्यास करने का ऐलान कर दिया गया है और ऐलान करने वाले कोई और नहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ही विधायक हुमायूं कबीर हैं.
एक तरफ़ राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज पताका लहराया जाना, दूसरी तरफ़ उसी वक़्त में बाबरी मस्जिद बनाने की बात करना महज़ संयोग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक प्रयोग लगता है, जो बंगाल की ज़मीन पर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की आग फिर से भड़काने के लिए काफ़ी है.
TMC विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे, क्योंकि 1992 में, 6 दिसंबर के ही दिन अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था, यह कार्यक्रम बेलडांगा में होगा, इसमें कई मुस्लिम नेता शामिल होंगे.
'बंगाल के हालात बहुत खराब'
हुमायूं कबीर के इस बयान के बाद अब बीजेपी ने विपक्ष और टीएसी पर जमकर हमला बोला है, बीजेपी ने इसे सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाला बयान बताया, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पश्चिम बंगाल के हालात बहुत खराब है, TMC नेता हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने की बात कर रहे हैं, इंडिया गठबंधन के नेता या तो इस पर चुप हैं या इसका समर्थन कर रहे हैं, चुनाव के समय TMC और कांग्रेस माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं
जिस हुमायूं कबीर के बयान पर बवाल मचा है, वो हुमायूं कबीर वही नेता हैं जो समय समय पर हिंदुओं को धमकी देते रहते हैं, इससे पहले भी उनके विवादित बयानों की लिस्ट बड़ी लंबी है, जैसे-
हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबाने की दी थी धमकी
2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, अगर मैं दो घंटे में तुम हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबो न दूं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, तुम 30% हो, हम 70% हैं, अगर तुम मस्जिद तोड़ोगे, तो बाकी मुसलमान चुप नहीं बैठेंगे.
हिंदुओं को कमजोर बताने की कोशिश
हुमायूं कबीर ने कहा था, चुनाव के दिन हिंदू भात खाकर सो जाते हैं, जबकि मुसलमान घुगनी और चिउड़ा खाकर दिनभर वोट डालते रहते हैं, मेरा समुदाय पहले आता है, फिर पार्टी.
हुमायूं कबीर के विवादित बयान हिंदुओं पर इसी तरह आते रहें हैं, अब बाबरी मस्जिग बनाने की बात करके उन्होंने नया विवाद खड़ा कर दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement