'सिंदूर उजाड़ने वालों को उजाड़ फेंका...', जन्मदिन पर धार से दहाड़े PM मोदी, किसानों-महिलाओं को दी बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार पहुंचे और महिलाओं-किसानों को बड़ी सौगात दी. यहां उन्होंने पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पाक को भी जमकर लताड़ा.
Follow Us:
प्रधानमंत्री मोदी ने धार में 'पीएम मित्र पार्क' का किया उद्घाटन
यहां प्रधानमंत्री मोदी ने 2,150 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र में फैले 'पीएम मित्र पार्क' का उद्घाटन किया. इस पार्क में कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें आदि जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जो इसे एक आदर्श औद्योगिक टाउनशिप बनाएँगी. इससे क्षेत्र के कपास उत्पादकों को भी काफ़ी फ़ायदा होगा क्योंकि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान भारत के संकल्प और विजन का जिक्र कर कहा कि भारत ने अपनी तरक्की का संकल्प लिया है. विकसित भारत की इस यात्रा के सबसे प्रमुख चार स्तंभ हैं.
1. भारत की नारी शक्ति
2. युवा शक्ति
3. गरीब
4. किसान
उन्होंने आगे कहा कि आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है. ये कार्यक्रम धार में हो रहा है परन्तु ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है.पूरे देश में हो रहा है, पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा है."
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा है। देशभर में अलग अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूंज पहले से ही सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है। ये अभियान धार समेत मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा।
'हैदराबाद में लिबरेशन डे बड़ी शान से मनाया जा रहा है'
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आगे कहा कि आज 17 सितंबर को एक और ऐतिहासिक अवसर है. आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षाकर भारत के गौरव को पुन: स्थापित किया था. देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को, सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने मुझे मौका दिया, हमारी सरकार ने 17 सितंबर की हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया. हमने भारत के एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है.
भारत की आन-बान शान से बढ़कर कुछ भी नहीं
उन्होंने कहा कि हैदराबाद लिबरेशन डे, आज का दिन हमें प्रेरणा देता है कि मां भारती की आन-बान शान से बढ़कर कुछ भी नहीं. हम जिएं तो देश के लिए, हमारा हर पल समर्पित हो देश के लिए.
मसूद अजहर के परिवार का मारा जाना और जैश आतंकी का कबूलनामा
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस बात का जिक्र किया है कि पाकिस्तानी आतंकी रो-रोकर अपना हाल बता रहा है कि उनके साथ भारत ने क्या हाल किया है, वो एक जैश आतंकी के कबूलनामे को लेकर है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का करीबी और इसी आतंकी संगठन का कमांडर इलियासी कह रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त 7 मई को अजहर का परिवार मारा गया. इलियासी ने तो इसे टुकड़े-टुकड़े होना कहा है. यानी कि भारतीय सेना जो आधिकारिक रूप से कह रही थी उस पर एक तरह से मुहर लग गई है और पाक आर्मी की पोल खुल गई है.
वायरल वीडियो में जैश कमांडर इलियास कश्मीरी को यह कहते भी सुना जा सकता है कि उसने, उसके साथियों ने इस मुल्क के लिए दिल्ली से लेकर काबुल और कंधार तक से टकराए, सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर ( आतंकी अड्डे में) भारत के हमले में मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बीवी, बेटे और बच्चे 'रेजा-रेजा' यानी कि टुकड़ों-टुकड़ों में तक्सीम हो गए.
इससे पहले मसूद अजहर भी कह रहा था कि उसका परिवार मर गया, इससे अच्छा होता कि वो भी (भारत की एयरस्ट्राइक में) मारा जाता.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement