Advertisement

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के वो बड़े बयान, जिससे मचा हंगामा

हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी के चार ऐसे बयानों को बताएंगे, जिसने देश में नया विवाद खड़ा कर दिया

उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के एक मौलाना है शहाबुद्दीन रज़वी, जो आए दिन कुछ न कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसपर बवाल मच जाता है, वो चाहे सीएम योगी को नसीहत देनी हो, कुम्भ पर विवाद खड़ा करना हो, या क्रिकेटर, एक्टर को ज्ञान देना हो, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी हर मामले में एक्सपर्ट है, अभी हाल फ़िलहाल में मौलाना साहब सलमान खान के पीछे पड़ गए है जिसकी वजह से चर्चाओं के केंद्र में बने हुए है, दरअसल, एक्टर सलमान खान ने अयोध्या के श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहन ली, जिसपर बवाल मच गया, इसी बीच मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सलमान खान के राम मंदिर की घड़ी पहनने पर नाराज़गी जताई और कहने लगे शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है और ऐसा करना हराम माना गया है, ऐसे में आज हम आपको मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी के चार ऐसे बयानों को बताएंगे, जिसने देश में नया विवाद खड़ा कर दिया, शुरुआत इस साल में अंग्रेज़ी नव वर्ष यानि 1 जनवरी पर उनके दिए गए बयान से करते हैं 


बता दें कि, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नए साल के जश्न के खिलाफ फतवा जारी किया था और इसे शरिया कानून के अनुसार हराम बताते हुए इस्लामी सिद्धांतों के पालन पर जोर दिया गया है

नए साल पर फ़तवा जारी करके साल की शुरुआत में ही तहलका मचाने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जनवरी 2025 के महीने में ही महाकुंभ के आयोजन वाली जगह पर सवाल उठाकर बवाल मचा दिया था, तब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कुंभ मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन 54 विघह वक्फ की है, मुसलमानो ने बडा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ती नही की 

महाकुंभ के आयोजन वाली जगह को वक़्फ़ की जगह बताने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को करारा जवाब भी मिला था, सीएम योगी ने तो कह दिया था, ऐसी बातें करने वालों को डेटिंग पेंटिंग से गुजरना पड़ा था, जिसके बाद मौलाना के सुर बदल गए थे, लेकिन और तरह तरह के बयान उनकी तरफ़ से आते रहे, इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर मौलाना भड़क गए, दरअसल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान रमज़ान में शमी ने मैच की वजह से रोज़ नहीं रखा तो मौलाना शहाबुद्दीन ने उनपर विवदिता टिप्पणी करके बवाल करवा दिया था, मौलाना ने शमी पर बयान देते हुए कहा था, अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोजा, अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता, तो वह बड़ा अपराधी है

मोहम्मद शमी को गुनहगार बताकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक नई बहस छेड़, इसके बाद फिर वो सलमान पर बिफर पड़े, क्योंकि सलमान खान ने अयोध्या के श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहन ली, ऐसे में सलमान ने शरियत के क़ानूनों का उल्लंघन किया, इसीलिए मौलाना में उन्हें खरी खोटी सुनाई 

नए साल, महाकुंभ, मोहम्मद शमी, सलमान खान पर ज्ञान देकर तमाम बार फ़तवा जारी करने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी महज़ यही चार बयान नहीं, उनके बयानों की एक लंबी फ़ेहरिस्त है, जिसपर बवाल खड़ा हुआ, हालाँकि कई मौक़ों पर उन्होंने बहुत सोच समझकर भी बयान दिया, जैसे अभी वक़्फ़ संशोधन बिल पर उन्होंने इसपर राजनीति करने वालों को तगड़ी नसीहत दे डाली, दरअसल AIMPLB सभी मुसलमानों से वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में रमज़ान के आख़िरी जुमे पर काली पट्टी बांधने की अपील की थी ताकि वक़्फ़ संशोधन बिल पर सांकेतिक विरोध जताया जा सके, ऐसे में मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने कहा कि, इन धार्मिक नेताओं को समझना चाहिए कि रमजान का महीना इबादत के लिए है, राजनीति के लिए नहीं, मुसलमान काली पट्टी बांधने को नजरअंदाज करें

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →