Advertisement

मीडिया के सामने हुई ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, अमेरिका ने दी यूक्रेन को धमकी !

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिका में शुक्रवार को मुलाकात हुई। वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच हुई बातचीत के जमकर बहसबाजी भी हुई।

01 Mar, 2025
( Updated: 01 Mar, 2025
05:42 PM )
मीडिया के सामने हुई ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, अमेरिका ने दी यूक्रेन को धमकी !
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इस युद्ध को खत्म करवाने के लिए दुनिया के कई बड़े देश कोशिश में लगे हुए है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिका में शुक्रवार को मुलाकात हुई। वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच हुई बातचीत के जमकर बहसबाजी भी हुई। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के तल्ख तेवर भी दिखे। ये सारी बहस रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई। इस दौरान ट्रम्प ने जेलेंस्की को पर चेतावनी भी दे डाली कि अगर युद्ध विराम पर फैसला नही लिए तो आज से आपके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे और अगर अभी तक बचे हुए है तो सिर्फ अमेरिका के सहयोग के चलते। 


ट्रंप ने जारी किया बयान 

अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्र प्रमुखों के बीच हुई बैठक में मतभेद और बहस का प्रभाव बैठक के बाद भी देखने को मिला। सबसे पहले जेलेंस्की ने बाहर निकलते ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें बातचीत के लिए बुलाया गया था लेकिन बोलने के मौक़ा नही। दिया गया। वही दूसरी तरफ बैठक के ट्रंप ने साफतौर पर यह कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का रवैय्या युद्ध खत्म करने वाला नही है। इसके थोड़े टाइम बाद  डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक बयान बाई जारी किया गया। सोशल मीडिया के एक्स पर इस बयान एन लिखा गया कि 'आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ समझ में आया और यह कुछ ऐसा था जो शायद इस तरह की तीखी बहस के बिना कभी नहीं समझा जा सकता था। यह वाकई दिलचस्प है कि भावनाओं के माध्यम से क्या-क्या सामने आता है। आज मैंने यह देखा और समझा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्हें लगता है कि अमेरिका की भागीदारी उन्हें समझौते में बड़ा लाभ दे सकती है. मैं लाभ नहीं देखता, मुझे शांति चाहिए। जेलेंस्की ने हमारे ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया। अब वह यहां दोबारा तब आ सकते हैं, जब वह शांति के लिए तैयार हों।'



बैठक में किस बात पर शुरू हुई बहस ?

दरअसल,  अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प और यूक्रेन के प्रेज़िडेंट जेलेंस्की की मुलाक़ात बहुत ही सौहार्दपूर्ण ढंग हुई। जेलेंस्की के बैठक में पहुंचने पर ट्रम्प ने बाहर आकर उनका स्वागत भी किया। बाद में जब बातचीत शूरू हुई तो भी सबकुछ ठीक था।  इस बैठक में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए बातचीत और समझौते होने थे। इस दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर चर्चा शुरू हुई तब माहौल गरमाने लगा। दोनों नेताओं का इस विषय पर विचार बिल्कुल विपरीत थे। इस बहस के बीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को रोका। उप राष्ट्रपति ने  उनपर अपमान जनक तरीक़े से बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा "आपका यही कूटनीति आपके देश को नुक़सान पहुँचा रहा है। उन्होंने जेलेंस्की से आगे कहा कि आपको ट्रम्प का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि वो आपका साथ दे रहे है और आपके संघर्षों को समाप्त करने का प्रयास कर रहे है।" उप राष्ट्रपति की बात पर तुरंत जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए कहा कि "आप इस समय यूक्रेन की स्थिति को महसूस नही कर पा रहे है।" बस इसी पर ट्रम्प का पारा चढ़ा और उन्होंने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा " आप यह मत बताइए की अमेरिका को क्या महसूस करना है। आप फ़िलहाल यह तय करने की स्थिति में नही है। आप बस तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे है।"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें