Advertisement

'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है', चुनाव से पहले रसोइयों और नाइट गार्ड्स को मिला बड़ा तोहफा, मानदेय में बंपर बढ़ोतरी

बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इस चुनावी साल में लगातार एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. अब नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के मानदेय को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है.

01 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:33 AM )
'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है', चुनाव से पहले रसोइयों और नाइट गार्ड्स को मिला बड़ा तोहफा, मानदेय में बंपर बढ़ोतरी

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि राज्य के शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के मानदेय को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. साथ ही रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की सैलरी में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी, रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि 

सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, "शिक्षा विभाग के अंतर्गत दोपहर के भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपये से 3300 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. वहीं माध्यमिक व उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रुपये से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है."

आगे मुख्यमंत्री ने लिखा, "साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8 हजार रुपये से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनका वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये के स्थान पर 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इससे कार्यरत कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों को पूरा कर पाएंगे."

आशा-ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में भी हुई थी बढ़ोतरी 

यह भी पढ़ें

इससे पहले नीतीश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये और ममता कार्यकर्ताओं की प्रति प्रसव राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये करने का निर्णय लिया था. यह फैसला इन कार्यकर्ताओं की ओर से लंबे समय से की जा रही मानदेय वृद्धि की मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें