Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी ब्रह्मोस की ताक़त, शक हो तो किसी पाकिस्तानी से पूछ लो', योगी का बयान वायरल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान और उसके द्वारा संरक्षित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया. साथ ही उन्होंने भारत के गर्व ब्रह्मोस मिसाइल पर कहा कि 'पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में इसकी ताकत देखी, अगर किसी को कोई शक हो तो पाकिस्तानी से पूछ लो.'हा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, जो कभी सीधी होने वाली नहीं, जो प्यार की भाषा मानने वाला नहीं, उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा.

12 May, 2025
( Updated: 12 May, 2025
01:55 PM )
'ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी ब्रह्मोस की ताक़त, शक हो तो किसी पाकिस्तानी से पूछ लो', योगी का बयान वायरल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनियाभर में भारत की ताकत और गर्व मानी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि दुनिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में ब्रह्मोस की ताकत देखी है. अगर किसी ने नहीं देखी हो, तो वह किसी पाकिस्तानी से पूछ सकता है कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या होती है.


लखनऊ में ब्रह्मोस की ताकत पर क्या बोले योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? इसके पराक्रम को आपने 'ऑपरेशन सिंदूर' में देखा होगा. अगर नहीं देखा, तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है."

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट घोषणा की है कि कोई भी आतंकी घटना अब युद्ध जैसी मानी जाएगी. जब तक हम आतंकवाद को पूरी तरह कुचल नहीं देते, तब तक इसका समाधान नहीं होगा.

योगी ने कहा कि किसी भी स्वावलंबी देश के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी रक्षा आपूर्ति के लिए दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर न रहे, बल्कि आत्मनिर्भरता प्राप्त करे. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इज़रायल ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसने अपने दुश्मन देशों को नाकों चने चबवाने पर मजबूर कर दिया है.


ब्रह्मोस की ताकत पूरी दुनिया ने देखी, लखनऊ में तेज़ी से बनेंगी मिसाइलें

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में जो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य रखा था, ब्रह्मोस मिसाइल और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर उसी अभियान का हिस्सा हैं. झांसी स्थित वीडीएल (वर्टिकल डेवलपमेंट लॉन्गिट्यूड) में इसका कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 के केंद्रीय बजट में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की थी. इन कॉरिडोर में एक उत्तर प्रदेश में है, जिसकी घोषणा लखनऊ से की गई थी. राज्य में इसके लिए छह नोड चिन्हित किए गए हैं — लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट.

2019 में केंद्र में दोबारा सरकार बनने के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2020 में लखनऊ में पहले डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया था. इसी दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट लखनऊ में स्थापित करने की घोषणा की गई थी.


तेजी से बढ़ रहा है यूपी का डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर के छह नोड पर कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. कानपुर में रक्षा सेनाओं के लिए गोला-बारूद उत्पादन केंद्र का शुभारंभ हो चुका है और उसके विस्तार के लिए भी भूमि की मांग की जा रही है.

लखनऊ में जैसे ही ब्रह्मोस यूनिट को 200 एकड़ भूमि आवंटित हुई, PTC (प्राइमरी टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन) भी यहां आया. पीटीसी ने ब्रह्मोस के साथ-साथ एयरोस्पेस से जुड़े कई कार्यों के लिए एक एंकर यूनिट के रूप में उत्पादन कार्य प्रारंभ कर दिया है. यहाँ ब्रह्मोस से जुड़ी लगभग सात एंकर यूनिट्स स्थापित हो रही हैं.

2013-14 की तुलना में आज भारत कई गुना ज्यादा रक्षा उत्पादों का निर्माण और निर्यात कर रहा है. भारत अब न केवल आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि मित्र देशों की रक्षा आवश्यकताओं की पूर्ति में भी योगदान दे रहा है.


50,000 करोड़ निवेश और 1 लाख नौकरियों का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर का लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये का निवेश और एक लाख युवाओं को रोजगार देना है. अब तक डिफेंस सेक्टर में ही 57 एमओयू साइन हो चुके हैं, जिनसे लगभग 30,000 करोड़ का निवेश और 60,000 नौकरियों की संभावनाएं बनी हैं.

उन्होंने ब्रह्मोस, पीटीसी, डीआरडीओ और एलएंडटी जैसी कंपनियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये संस्थाएं स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दे रही हैं.


रक्षा उत्पादन का हब बनता यूपी


सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जहां रोजगार की कमी और पलायन था, आज वही प्रदेश निवेश का केंद्र बन रहा है. पहले यहां पॉलिसी और सुरक्षा का अभाव था, लेकिन अब व्यक्ति भी सुरक्षित है और पूंजी भी.

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में समृद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर, DRDO केंद्र, ब्रह्मोस यूनिट, PTC की उपस्थिति और अन्य रक्षा उत्पादन से जुड़े निवेश यह साबित करते हैं कि यूपी अब भारत की रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है.


'आत्मनिर्भर भारत' की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना अब उत्तर प्रदेश में आकार ले रही है. राज्य सरकार की सक्रियता और केंद्र सरकार के सहयोग से यूपी अब भारत की डिफेंस आत्मनिर्भरता का नया केंद्र बन चुका है. रविवार को लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के साथ देश की पहली निजी टाइटेनियम और सुपर एलॉय मैन्युफैक्चरिंग सुविधा की भी शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें