'जननायक पद की हो रही चोरी...', PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर निशाना; बिहार के लोगों से की जागृत रहने की अपील
दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटीआई टॉपर्स को सम्मानित किया और 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की युवाओं से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की. कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि भारत ज्ञान और कौशल का देश है, और आईटीआई आत्मनिर्भर भारत की कार्यशालाएं हैं.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया. पीएम मोदी ने कौशल दीक्षात समारोह में युवाओं से जुड़ी 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की. इस कार्यक्रम से बिहार समेत देशभर की 200 आईटीआई के छात्र भी जुड़े. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने आईटीआई छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी. जिसे अब हम इस गौरवशाली परंपरा का एक और अध्याय देख रहे हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी मौजूद रहें.
PM मोदी ने दी ITI छात्रों को शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं भारत के कोने-कोने से हमारे साथ जुड़ने वाले सभी युवा आईटीआई छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि भारत अब कौशल विकास को कितना महत्व देता है। आज देश भर के युवाओं के लिए दो और बड़ी शिक्षा एवं कौशल विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह के पीछे का विचार यही था कि जब तक हम श्रम को प्रतिष्ठा नहीं देंगे, हुनर के लिए जो लोग काम करते हैं, जिनमें सामर्थ्य है, उनका सार्वजनिक जीवन में सम्मान नहीं होगा तो शायद वो अपने आप को कम महसूस करेगा. उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान और कौशल का देश है. यही बौद्धिक शक्ति हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। आईटीआई न सिर्फ औद्योगिक शिक्षा के प्रमुख संस्थान हैं, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत की कार्यशालाएं भी हैं.
जननायक बनाने की लगी होड़
PM मोदी ने छात्रों से संवाद में कांग्रेस और आरजेडी नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के 'जननायक' पद की चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे बिहार के लोगों को सतर्क रहना चाहिए. पीएम मोदी का यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को 'जननायक' कहकर संबोधित किया था. कांग्रेस ने तो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट में भी राहुल गांधी को जननायक बताते हुए प्रचार किया था.
PM मोदी ने बिहार के युवाओं की प्रशंसा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 'भारत दुनिया के युवा देशों में से एक है. बिहार उन राज्यों में से एक है, जहां आबादी के अनुपात में सबसे अधिक युवा हैं. इसलिए बिहार के युवाओं का सामर्थ बढ़ता है तो स्वभाविक रूप से देश की ताकत भी बढ़ती है.' उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण का यह मेगा कार्यक्रम है. यह दिखाता है कि NDA सरकार बिहार के नौजवानों को, महिलाओं को कितनी प्राथमिकता दे रही है. भारत ज्ञान और कौशल का देश है. यही बौद्धिक शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है. जब यह ज्ञान और कौशल देश की आवश्यकताओं से जुड़ जाती हैं, तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है.'
लोकल टैलेंट को देना है बढ़ावा
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हम देश की ज़रूरतों को देखते हुए लोकल टैलेंट, लोकल रिसोर्सेस, लोकल स्किल और लोकल नॉलेज को तेजी से आगे बढ़ाएं और इसमें हमारे हजारों ITIs की बहुत बड़ी भूमिका है. आज इनमें अनेकों ट्रेड में देश के नौजवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. बीते 11 सालों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा प्रशिक्षित हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन युवाओं को स्थानीय भाषा में उनकी ट्रेनिंग की गई है.'
युवाओं से जुड़ी योजना का हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से देशभर में एक हजार सरकारी आईटीआई के उन्नयन के लिए 'पीएम-सेतु' का शुभारंभ किया.
कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने खासकर बिहार को योजनाओं का तोहफा दिया. उन्होंने संशोधित 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता' योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत दो साल के लिए 5 लाख स्नातकों को एक हजार रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा. बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया गया. बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी गई. इसके अलावा बिहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर का उद्घाटन किया गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement