Advertisement

विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो… झांसी में आलाधिकारियों संग बैठक में CM योगी का सख्त रुख, कहा- जीरो टॉलरेंस पर करें काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने तथा कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेंस बनाए रखने का संदेश दिया. उन्होंने निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने, माफिया पर सख्त कार्रवाई करने और त्योहारों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए.

Yogi Adityanath (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड की धरती पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रदेश में समान विकास और कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने बैठक में साफ कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता कभी भी समझौते योग्य नहीं है और कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

निवेश के लिए तैयार करें माहौल 

झांसी के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों को जमीन आवंटन के बाद तीन वर्षों के भीतर परियोजनाओं को शुरू करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाए और स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दे कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं. क्षेत्र का माहौल इस तरह बनाए की निवेश की संभावना बढ़ें.

माफिया पर जीरो टॉलरेंस

कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने माफिया पर जीरो टॉलरेंस का भरोसा दिलाया. उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि किसी भी दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही त्योहारों के दौरान पैदल गश्त बढ़ाने, मिशन शक्ति के तहत स्कूल जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक बैठकों के जरिए शिकायतों का त्वरित निपटारा करने की हिदायत दी.

गोबर से तैयार पेंट का अनोखा प्रयोग

वहीं विकास कार्यों में एक अनोखी पहल के तहत मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए गोबर से तैयार पेंट का उपयोग सभी सरकारी भवनों में किया जाए. उनका कहना था कि इससे महिलाओं की आय बढ़ेगी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. सीएम योगी किसानों के हितों पर भी सीएम ने जोर दिया. उन्होंने तुलसी उत्पादन को स्थानीय वैद्यनाथ फर्म से जोड़कर किसानों की आमदनी बढ़ाने की योजना पर बल दिया. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उन्होंने कदम बढ़ाते हुए झांसी को टीबी मुक्त बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक मरीजों को गोद लें और आवश्यक मदद पहुंचाएं.

बैठक में उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि

झांसी में हुई इस बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री मन्नू कोरी, झांसी के मेयर बिहारी लाल आर्य, विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा, डॉ रश्मि आर्य, जवाहर लाल राजपूत, एमएलसी रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, डॉ बाबू लाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. सीएम योगी की यह बैठक बुंदेलखंड में विकास और सुरक्षा को नई दिशा देने का मजबूत संकेत मानी जा रही है, जिसमें समय पर काम पूरा करना और जनहित की प्राथमिकता सर्वोपरि रखने की पूरी प्रतिबद्धता झलक रही है.

बताते चलें कि इस बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास और सुरक्षा को समान महत्व देती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से बुंदेलखंड में निवेश, रोजगार, महिलाओं की सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE