Advertisement

दिल्ली-NCR में आशियाने का सपना होगा पूरा, महज 23 लाख में खरीद सकते हैं घर, जानें पूरी डिटेल्स

दिल्ली-एनसीआर में अगर आप भी अपना खुद का घर लेना चाहते हैं तो आपका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. बेहद कम कीमत पर आपको अपना घर मिल सकता है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) आपके लिए बेहद खास योजना लेकर आई है.

Author
26 Jul 2025
( Updated: 06 Dec 2025
04:47 PM )
दिल्ली-NCR में आशियाने का सपना होगा पूरा, महज 23 लाख में खरीद सकते हैं घर, जानें पूरी डिटेल्स

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मंडोला विहार योजना के तहत बेहद किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस योजना के तहत महज 23 लाख रुपये में शानदार घर मिलने का अवसर है. 

दिल्ली-एनसीआर में 23 लाख रूपए में होगा अपना घर 

GDA की इस योजना के तहत महज 23 लाख रुपये में लोगों को ये घर मिल रहा है. जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में सस्ती हाउसिंग की तलाश कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

GDA की यह काफी टाइम से वेटिंग योजना अब अपनी गति पकड़ चुकी है. मंडोला विहार योजना के तहत कुल 226 सेल्फ फाइनेंस हाउस बनाए जाएंगे. इसमें चार कैटेगरी के मकान उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमतें 23 लाख रुपये से शुरू होकर 60 लाख रुपये तक होंगी. आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की गई है.

क्या है पूरा प्रोसेस 

इस योजना में घर पाने के लिए इच्छुक लोगों को सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एक चयन प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों को घर आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद संबंधित आवंटी के लिए मकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

दिल्ली-एनसीआर जैसे महंगे इलाकों में जहां आम आदमी के लिए घर खरीदना एक सपने जैसा होता है, वहीं GDA की यह योजना बेहद किफायती और भरोसेमंद ऑप्शन बनकर उभर रही है. दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से जुड़ाव और इलाके में तेजी से हो रहा विकास इसे निवेश के लिहाज से भी बेहतर बनाता है.

यह भी पढ़ें

मंडोला विहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है. करीब 2.3 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जो अगले 9 महीनों में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा पानी, बिजली और सीवेज जैसी जरूरी सुविधाओं पर भी काम जारी है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें