इंतजार खत्म! जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आई सामने, जानें कब टेक ऑफ करेगी पहली फ्लाइट
यूपी के गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब अंतिम चरण में है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बताया कि इसका उद्घाटन 30 अक्टूबर 2025 को होगा और करीब 45 दिन बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश को दिवाली के बाद एक ऐसा तोहफा मिलने जा रहा है, जो न केवल राज्य बल्कि पूरे उत्तर भारत की तस्वीर बदल सकता है. गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने हाल ही में गाज़ियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की है कि इस बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. इसके लगभग 45 दिन बाद यानी दिसंबर मध्य तक यहां से हवाई सेवाओं की शुरुआत हो सकती है.
एयरलाइंस कंपनियों ने दिखाई रूचि
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस से बातचीत चल रही है और शुरुआती चरण में यहां से दस बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी. इनमें बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे. एयरपोर्ट को कार्गो सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा, जिससे व्यापार और उद्योग को सीधा लाभ मिलेगा.
एयरपोर्ट का 95 प्रतिशत काम पूरा
रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट के निर्माण का लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने जानकारी दी है कि पहले चरण का निर्माण 25 अक्टूबर तक पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा. इस समय एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर (ORAT) प्रोग्राम चल रहा है. इसके तहत बैगेज सिस्टम, सुरक्षा जांच, चेक-इन काउंटर और बोर्डिंग गेट्स जैसी सुविधाओं का बार-बार ट्रायल किया जा रहा है. इसके अलावा अराइवल और डिपार्चर हॉल का काम पहले ही समाप्त हो चुका है. वहीं पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज का निर्माण सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा.
रनवे और रोड कनेक्टिविटी तैयार
एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर में आवश्यक उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं और हाल ही में BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) ने एयरपोर्ट को सुरक्षा मंजूरी भी दे दी है. अब बस DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) से एयरोड्रम लाइसेंस मिलना बाकी है. एयरपोर्ट परिसर से जुड़ने वाली अराइवल-डिपार्चर रोड के अंतिम 100 मीटर हिस्से पर तेजी से काम किया जा रहा है. वहीं, कार्गो टर्मिनल, रनवे और एटीसी टावर का निर्माण पूरी तरह समाप्त हो चुका है. यह उपलब्धि एयरपोर्ट संचालन की दिशा में बड़ा कदम है.
उद्घाटन को लेकर तैयारियां
यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औपचारिक उद्घाटन की तारीख मांगी जाएगी. हालांकि केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद अब 30 अक्टूबर को ही उद्घाटन तय माना जा रहा है. इसके बाद डीजीसीए की जांच और सभी एजेंसियों से एनओसी मिलने पर एयरोड्रम लाइसेंस जारी होगा और तभी वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत संभव होगी.
उत्तर भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट, जिसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिया गया है, उत्तर भारत का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक एयरपोर्ट होगा. इसके तैयार होने से न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड को सीधा लाभ मिलेगा. इसके शुरू होने से यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ती भीड़ से राहत मिलेगी. उद्योग जगत को बेहतर कार्गो कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. साथ ही पर्यटन और निवेश को नई गति मिलेगी. एयरपोर्ट के उद्घाटन की खबर के बाद यात्रियों और उद्योग जगत में उत्साह की लहर है. लोगों को उम्मीद है कि यह एयरपोर्ट न केवल यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी खोलेगा.
यह भी पढ़ें
बता दें कि दिवाली के ठीक बाद उत्तर प्रदेश को यह बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर भारत के हवाई नक्शे पर नई चमक जुड़ जाएगी. दिसंबर 2025 से यहां से उड़ान भरने वाले पहले यात्रियों के लिए यह अनुभव ऐतिहासिक होगा. अब सबकी निगाहें 30 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस भव्य एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और उत्तर प्रदेश आधुनिक भारत की नई उड़ान का गवाह बनेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें