Advertisement

देश की सुरक्षा होगी और चौकस, केंद्र सरकार ने रिटायर्ड IPS अनीश दयाल सिंह को बनाया डिप्टी NSA, अजित डोभाल की करेंगे मदद

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है अनीश सिंह, एनएसजी के महानिदेशक और सीआरपीएफ के डीजी भी रह चुके हैं.

24 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:58 PM )
देश की सुरक्षा होगी और चौकस, केंद्र सरकार ने रिटायर्ड IPS अनीश दयाल सिंह को बनाया डिप्टी NSA, अजित डोभाल की करेंगे मदद

सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अनीश दयाल सिंह को डिप्टी एनएसए नियुक्त किया है. अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे हैं. 

CRPF के डीजी, ITBP के महानिदेशक रह चुके हैं अनीश सिंह

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार ने उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. अनीश दयाल सिंह सीआरपीएफ के डीजी रह चुके हैं. इससे पहले वह आईटीबीपी के भी महानिदेशक पर भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में कार्य किया है. सिंह दिसंबर 2024 में रिटायर्ड हुए थे.

अजित डोभाल की करेंगे मदद 

यह भी पढ़ें

उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नई भूमिका संभालने के बाद, सिंह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों के निर्माण, कार्यान्वयन और सुधार में एनएसए अजीत डोभाल की सहायता करेंगे. इसमें आतंकवाद, डेटा उल्लंघन और चोरी, साइबर खतरों, संबंधित एजेंसियों की तत्परता और सुरक्षा मुद्दों और मामलों से निपटने वाले प्रमुख संगठनों के बीच सहयोग से उत्पन्न खतरों का आकलन करना शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार सिंह के पास जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद समेत देश के आंतरिक मामलों की जिम्मेदारी होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें