Advertisement

‘वो भी रिपीट होने वाले हैं’…’ वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान Yogi पर Amit Shah का तगड़ा बयान !

जब वक़्फ़ संशोधन बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी बातों को रख रहें थे। बीच बीच में विपक्ष तंग मार रहा था। इसी बीच शाह के भाषण को किसी विपक्षी ने बीच में टोका और कहा कि योगी आदित्यनाथ का क्या तो… शाह ने भी बड़ी बेबाक़ी के साथ कहा… वो भी रिपीट होने वाले हैं…

ये बात तो आप अच्छे से जानते हैं जब 2024 में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब बीजेपी बहुमत नहीं ला पाई थी, जिस वजह से उन्हें सहयोगियों की मदद से सरकार में आना पड़ा। यूपी में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा था, जिसके बाद कहा जाने लगा कि योगी की वजह से बीजेपी हारी है। और अब योगी को यूपी से हटाने का काम शुरू हो गया है। तमाम अफ़वाहें उड़ी। चर्चाएँ हुईं।  लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। विशेषज्ञ कहने लगे की अब शाह। योगी से उनकी कुर्सी छीन सकते है। पर ऐसा हो नहीं पाया। उसके बाद फिर चर्चा हुई की अब 2027 में योगी बीजेपी का फेस नहीं होंगे। उन्हें राज्य से विदा कर केंद्र लाने की तैयारी चल रही है। पर अब इसपर भी योगी के विरोधी कहे जाने वाले शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।और वक़्फ़ बिल पर चर्चा के वक़्त योगी को लेकर ऐसा दहाड़े की विपक्षियों की बोलती बंद हो गई। 

दरअसल ये सदन के अंदर की तस्वीर है। जब वक़्फ़ संशोधन बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी बातों को रख रहें थे। बीच बीच में विपक्ष तंग मार रहा था। इसी बीच शाह के भाषण को किसी विपक्षी ने बीच में टोका और कहा कि योगी आदित्यनाथ का क्या तो। शाह ने भी बड़ी बेबाक़ी के साथ कहा। वो भी रिपीट होने वाले हैं।

वैसे सवाल पूछने वाले की आवाज़ तो अखिलेश यादव की लग रही है। हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते। पर अगर हम लोकसभा में वक़्फ़ पर चर्चा की बात करेंगे तो ऐसे कई मौक़े थे जब अखिलेश के वार पर शाह ने पलटवार किया था। अब इस तस्वीर को देखिए कि जब भरी संसद में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के अंदर इस वक्त मुकाबला चल रहा है कि खराब हिन्दू कौन है? उन्होंने आगे कहा कि ये लोग अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए। जिसपर गृह मंत्री अमित शाह तुरंत अपनी सीट से खड़े हो गए और फिर उन्होंने तीखे लहजे में जवाब देते हुए कहा, हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष 5 लोगों के परिवार वालों में नहीं चुनना। करोड़ों कार्यकर्ताओं में से चुनना है। शाह ने तो अखिलेश के अगले 25 साल तक का सपा अध्यक्ष बता दिया। 

तो देख आपने कि किस तरह से अमित शाह ने सदन के अंदर विपक्षियों के हर मासले को मसल कर रख दिया। ऊपर से उन लोगों को भी तगड़ा जवाब मिल गया है जो कहते है कि शाह, योगी को पसंद नहीं करते। जो ये अफ़वाह उड़ा रहे थे कि योगी से यूपी की कुर्सी छिनने वाली है। शाह ने उसकी भी बोलती बंद कर दी। बहरहाल वक्फ बिल को लेकर जिस तरह की बातचीत सदन के अंदर देखने को मिली है। और अमित शाह ने जिस तरह से अखिलेश यादव को योगी की वापसी का जवाब दिया है। उसपर आप क्या कहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →