Advertisement

'अभी नहीं, भारत लौटकर बात होगी...', मिशन PAK बेनकाब में जुटे शशि थरूर, मुंह फुलाए कांग्रेसियों को दिया करारा जवाब

भारतीय डेलिगेशन में शामिल शशि थरूर के बयानों की उनके ही नेता अलोचना कर रहे हैं. इसे लेकर जब थरूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समय इन सब बातों का नहीं हैं. अभी मैं सिर्फ अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.

01 Jun, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
05:40 PM )
'अभी नहीं, भारत लौटकर बात होगी...', मिशन PAK बेनकाब में जुटे शशि थरूर, मुंह फुलाए कांग्रेसियों को दिया करारा जवाब

भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों को समर्थन को लेकर दुनियाभर में मोर्चा खोला हुआ है. भारत की तरफ से सांसदों का डेलिगेशन दुनियाभर के देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनक़ाब कर रहा है. इस डेलिगेशन का हिस्सा कांग्रेस नेता शशि थरूर भी है. थरूर अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रख रहे हैं. इस समय थरूर ब्राजील के ब्रासीलिया में हैं. वहां भी उन्होंने अपनी बातों को रखा जिससे कांग्रेस के कुछ नेता बिफर गए. कुछ कांग्रेस नेताओं को उनकी कई बातें खटक रही हैं. इसे लेकर जब शशि थरूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समय इन सब बातों का नहीं हैं. अभी मैं सिर्फ अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.

आलोचनाओं पर शशि थरूर का बयान
कांग्रेस नेताओं की तरफ से की कई आलोचनाओं को लेकर थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है कि हम अपने मिशन को गंभीरता से लें. एक संपन्न लोकतंत्र में टिप्पणियां और आलोचनाएं होना लाजिमी है, लेकिन मुझे लगता है कि इस समय हम उन पर ध्यान नहीं दे सकते. जब हम भारत वापस आएंगे, तो निस्संदेह हमारे पास अपने सहयोगियों, आलोचकों, मीडिया से बात करने का मौका होगा. लेकिन अभी हम उन देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां हम जा रहे हैं और यहां के लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने की थी थरूर की आलोचना
दरअसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर पर निशाने साधते हुए कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें को सब कुछ दिया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस का हित नहीं चाहते. वहीं दूसरी तरफ पवन खेड़ा ने कहा कि थरूर ने अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना की थी, लेकिन अब अलग-अलग देशों में जाकर उसी की तारीफ कर रहे है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी थरूर को अपनी पार्टी का प्रवक्ता या विदेश मंत्री बना लें, क्योंकि थरूर काम तो बीजेपी के लिए ही कर रहे हैं.

बीजेपी ने की थरूर की तारीफ
एक तरफ कांग्रेस जहां थरूर पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उनके कामों की तारीफ कर रही है. बीजेपी का कहना है कि विरोधी पार्टी होने के बावजूद शशि थरूर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी को थरूर बड़ी ही ईमानदारी से निभा रहे हैं. लेकिन कुछ कांग्रेस नेता उनके कामों की आलोचना कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस की अंतरकलह अब धीरे-धीरे बाहर आ रही है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement