‘आए तो थप्पड़ मार देना…’ कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता को मिला करारा जवाब
तमिलनाडु कांग्रेस नेता केएस अलागिरी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. अलागिरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कंगना के लिए अमर्यादित अपील की.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता ने कंगना पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी. कांग्रेस नेता केएस अलागिरी ने कहा है कि BJP सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारना चाहिए.
तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएस अलागिरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कंगना को तमिलनाडु में एंट्री न दी जाए. केएस अलागिरी ने कहा कि, अगर कंगना रनौत तमिलनाडु आती हैं तो उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए. कांग्रेस नेता के इस बयान की आलोचना हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कांग्रेस नेता केएस अलागिरी किसानों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों की शिकायतें सुनीं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केएस अलागिरी ने कहा, कुछ महीने पहले एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. पुलिस अधिकारी ने कारण बताया था कि वो जहां भी जाती हैं, सबको गालियां देती हैं. मैंने खेतिहर मज़दूरों से कहा कि अगर वो हमारे इलाके में आती हैं, तो वही करें जो एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने किया. आपको भी एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस अधिकारी जैसा ही करना चाहिए. तभी वो अपनी गलती सुधारेंगी.
महिला किसान पर कंगना ने क्या कहा था?
वहीं, केएस अलागिरी ने कंगना के एक और बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा, करीब 15 किसान मेरे पास आए और बताया कि कंगना रनौत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ‘महिला किसान कमजोर जमीन पर काम कर रही है, लेकिन वे क्रांतिकारी महिलाएं है. अगर उन्हें 100 रुपये दिए जाएं, तो वे कहीं भी आ जा सकती हैं’
कंगना के इस बयान पर हैरानी जताते हुए अलागिरी ने कहा कि, जब किसानों ने कंगना के इस बयान के बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया. कंगना रनौत खेतिहर महिलाओं की आलोचना क्यों कर रही हैं? जबकि वे खुद ग्रामीण भारत से आती हैं.
कांग्रेस नेता के बयान पर कंगना रनौत का पलटवार
केएस अलागिरी के बयान पर कंगना रनौत ने भी पलटवार किया. बीजेपी सांसद ने तमिलनाडु में एंट्री न देने के बयान पर कहा कि, हम जहां चाहें जा सकते हैं. कोई किसी को रोक नहीं सकता. अगर कुछ लोग मुझसे नफरत करते हैं, तो कुछ लोग मुझसे प्यार भी करते हैं. तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है. एक शख्स के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
क्या था कंगना से जुड़ा थप्पड़ कांड?
दरअसल, साल 2024 में बता चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF कॉन्स्टेबल ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि इसके बाद कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं, कहा गया कि कांस्टेबल ने ये बयान कंगना की एक टिप्पणी से आहत होकर दिया था. जब कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान ट्वीट कर 87 वर्षीय किसान महिला महिंदर कौर को 100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बता दिया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement