कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दरभंगा दलित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की. उन्होंने इस दौरान जाति जनगणना समेत कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी घेरा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे. राहुल के बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष को दरभंगा प्रशासन ने अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी. हालांकि, काफिला रोके जाने के बाद वो पैदल ही दलित छात्रों से संवाद के लिए निकल पड़े. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. वहीं, उनके दरभंगा में कार्यक्रम में बाधा डालने पर कांग्रेस ने बिहार की एनडीए सरकार को निशाने पर लिया. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिहार में एनडीए की 'डबल इंजन धोखेबाज सरकार' मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?"बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।
राहुल गांधी ने लगाया आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की. लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए क्योंकि आपकी सत्ता मुझ पर नज़र रख रही है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जनगणना करानी होगी... आपके दबाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की घोषणा की. आपके दबाव से डरकर उन्होंने संविधान को अपने माथे पर रख लिया. लेकिन उनकी सरकार लोकतंत्र, संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. यह आपकी नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार है... मैं गारंटी देता हूं कि जैसे ही भारत और बिहार में हमारी सरकार बनेगी, और जो भी आप चाहते हैं, उसे लागू करेंगे.’
24 घंटे अत्याचार हो रहा है: राहुल
दरभंगा में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 24 घंटे अत्याचार हो रहा है. आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहा है. आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है. सही तरीके से जातीय जनगणना होनी चाहिए. 90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है. सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो, डॉक्टर में आपके कितने लोग...जीरो, एजुकेशन सिस्टम में आपके कितने लोग जीरो, मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखो तो जीरो.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मनरेगा की लिस्ट देखो तो सारे के सारे लोग आपके हैं. मजदूरों की लिस्ट निकालो तो आपके लोगों से भरी पड़ी है. सारा का सारा धन और ठेकेदारी 8-10 प्रतिशत लोगों के हाथों में जाता है. आपको इधर-उधर की बात सुनाकर ध्यान भटका दिया जाता है. लेकिन आपको एक साथ खड़ा होना है. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई, क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है. इसलिए दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक पाएगी
‘पीएम को कहा अपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी’
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी. संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा. आपके दबाव से पीएम ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया. लेकिन वो लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं. यह अडाणी-अंबानी की सरकार है. राहुल गांधी ने 3 मांगे भी कीं. उन्होंने कहा- 'देश में सही से जातीय जनगणना हो. प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दलित, ओबीसी और आदिवासी को आरक्षण का लाभ मिले. दलितों, आदिवासियों को उनके हक का पैसा मिले.
दरभंगा DM राजीव रौशन ने कहा- 'स्थान बदलने में किसी मंत्री या अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं है. देश में कहीं भी छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है. इसकी जानकारी उन्हें दे दी गई है. उनके अनुरोध पर ही टाउन हॉल में कार्यक्रम की परमिशन दी गई है. उम्मीद करता हूं कि कोई वायलेशन या हंगामा नहीं होगा.