SHO ने भेष बदलकर 7 दिनों तक चलाया रिक्शा, साथी ने बेचा गन्ने का जूस... फिल्मी स्टाइल में हथियार तस्कर को किया अरेस्ट

मध्य प्रदेश पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पंजाब के जालंधर से 2 हथियार तस्कर को पकड़ा है. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एमपी पुलिस के SHO रिक्शा चालक बने तो उनका दूसरा साथी गन्ने का जूस बेचते नजर आया.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:37 AM )
SHO ने भेष बदलकर 7 दिनों तक चलाया रिक्शा, साथी ने बेचा गन्ने का जूस... फिल्मी स्टाइल में हथियार तस्कर को किया अरेस्ट

मध्यप्रदेश पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पंजाब के जालंधर से 2 हथियार तस्कर को पकड़ा है. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एमपी पुलिस के SHO रिक्शा चालक बने तो उनका दूसरा साथी गन्ने का जूस बेचते नजर आया. 

पुलिस गिरफ्त से फरार हुए थे दोनों आरोपी 

एमपी के खरगोन जिले की पुलिस की इस वक्त पूरे देश में तारीफ हो रही है. वजह है हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस का अपनाया गया फिल्मी अंदाज. जैतापुर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने पंजाब के जालंधर में एक सप्ताह तक भेष बदलकर निगरानी की और दो फरार तस्करों को धर दबोचा. इस दौरान एक पुलिसकर्मी रिक्शा चालक बना तो दूसरा गन्ने का रस बेचता नजर आया.

30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्कर वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह को अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन उसी रात दोनों आरोपी थाना जैतापुर से फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था.

थाना प्रभारी बने रिक्शा चालक, साथी ने बेचा गन्ने का जूस 

पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों आरोपी आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए पंजाब पासिंग ट्रक में बैठकर फरार हुए थे. जानकारी के आधार पर पुलिस टीम जालंधर पहुंची. एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाश शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने खुद रिक्शा चलाकर इलाके की निगरानी की, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचता रहा.

यह भी पढ़ें

इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी जगविंदर सिंह की पत्नी गर्भवती है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने अस्पताल और उसके आसपास के मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी. जैसे ही जगविंदर अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाते हुए स्टेशन रोड से गुजरा, टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर वीरपाल सिंह को भी पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों को जालंधर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश लाया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें