Advertisement

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकियों को किया ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. खुफिया जानकारी पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. संदिग्ध गतिविधि पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

India Army Action (File Photo)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. गुरुवार को बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. भारतीय सेना ने इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की है. 

सेना ने की कारवाई की पुष्टि 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. इसके बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान चलाया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को ललकारा. इस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया गया. एनकाउंटर के बाद सेना आस-पास के क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रही है. 

जानकरी देते चलें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हलचल बढ़ी है. हाल ही में पुंछ और राजौरी में भी आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन हुए थे, जिनमें कई आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों के मुताबिक, पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर बार उसकी साजिश नाकाम हो रही है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि एलओसी पर हालात लगातार संवेदनशील बने हुए हैं. पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें लगातार की जा रही हैं. हालांकि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की चौकसी से आतंकियों को कामयाब नहीं होने दिया जा रहा है. इस ताजा सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सुरक्षाबल हर परिस्थिति में मुस्तैद हैं और देश की सीमाओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

गौरतलब है कि बीते अप्रैल माहिने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं. आतंकी हमले के जवाब में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर के कुल नौ आतंकी ठिकानों की पूरी तरह तबाह किया था. सेना की इस कार्रवाई के सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद भारत सरकार की तरफ से संकट रूप में कहा गया था यह कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई जारी है. देश के दुश्मनों को छोड़ा नहीं जाएगा. वही घाटी इलाक़ों के गांव में सेना लगातार आतंकियों की तलाश और उनके नेटवर्क को तोड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षाबलों की इस रणनीति से आने वाले समय में आतंकियों के मंसूबों पर और बड़ा प्रहार होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE