'खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली सरकारें भारत को विश्व शक्ति बनाने में रहीं नाकाम', CM योगी का कांग्रेस पर निशाना, 370 पर दिया बड़ा बयान
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के तहत विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाया है. योगी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय का स्वदेशी मॉडल और आत्मनिर्भर भारत का सपना आज साकार हो रहा है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो अहम कार्यक्रमों में नजर आए. पहले वह मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम पहुंचे, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने विराट युवा सम्मेलन को संबोधित किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
देश ने 11 वर्षों में बदलाव देखा है: CM योगी
फरह में आयोजित विराट युवा सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्षों में बड़ा बदलाव देखा है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें, जो खुद को धर्मनिरपेक्ष बताती थीं, भारत को विश्व शक्ति बनाने के लक्ष्य को असंभव कहकर टाल देती थीं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात कर उस असंभव को संभव कर दिखाया है. योगी आदित्यनाथ ने किसानों, श्रमिकों और युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना मूल्य मिल रहा है. श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया है. वहीं मिशन रोज़गार, स्टार्टअप और स्टैंडअप जैसी योजनाओं ने युवाओं के जीवन को नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की क्षमता रखता है. हजारों बहनें रेडीमेड गारमेंट्स के जरिए आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रही हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं. योगी ने युवाओं से आह्वान किया कि स्वदेशी अपनाकर ही देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.
पिछले 11 वर्षों में हम सभी ने अपनी आंखों से बदलते हुए भारत को देखा है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
आज भारत दुनिया की टॉप-4 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है... pic.twitter.com/5JHc2KWSl6
कश्मीर फिर बना धरती का स्वर्ग
सीएम योगी ने कहा, ' लोग क्या कभी कश्मीर में धारा 370 हट पाएगी, हम तब भी नारा देते थे हम तब भी नारा देते थे, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता अपने पार्टी के संस्थापकों के नारों को लेकर काम किया. इस नारे को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस सरकार ने धारा 370 को कश्मीर में दफन कर दिया.' सीएम योगी ने आगे कहा कांग्रेस और अन्य दल के लोगों ने देश के लिए कश्मीर को नासूर बनाया था. मौजूदा सरकार ने कश्मीर को फिर से धरती का स्वर्ग बना दिया है.'
लोग कहते थे- क्या कश्मीर में धारा 370 हट पाएगी? हम तब भी नारा देते थे,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है'...
लोग कहते थे क्या अयोध्या में श्री राम मंदिर बन पाएगा? हम तब भी कहते थे
‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’... pic.twitter.com/qRRROAFkBm
राम मंदिर का किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में राम मंदिर को लेकर याद दिलाया कि एक समय लोग कहते थे क्या अयोध्या में मंदिर बन पाएगा हम तब भी यही नारा लगाते थे कि 'रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे...' संघ परिवार का हर कार्यकर्ता इस नारे को लेकर के चलता था और आज की तस्वीर सभी के सामने है.
व्यापार प्रदर्शनी की तैयारियों पर सख्ती
मथुरा से कार्यक्रम समाप्त कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी की तैयारियों की समीक्षा की. यह प्रदर्शनी अपने तीसरे संस्करण में आयोजित हो रही है और इसमें करीब 2,500 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं. इस बार का साझेदार देश रूस है, जबकि उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जाने का प्रस्ताव है. उद्घाटन समारोह में कई देशों के राजनयिकों के शामिल होने की भी संभावना है. योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में मौजूद मंत्रियों, प्रमुख सचिवों और विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कई विभागों की प्रगति पर असंतोष जताया और साफ कहा कि आयोजन में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदर्शनी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भव्य बनाया जाए, क्योंकि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की छवि को वैश्विक मंच पर पेश करेगा.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार का दौरा युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भरता का संदेश देने के साथ-साथ राज्य की व्यापारिक और आर्थिक संभावनाओं को मजबूत करने पर केंद्रित रहा. एक ओर उन्होंने मथुरा से युवाओं को प्रेरित किया, वहीं दूसरी ओर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों का सख्त निरीक्षण किया. इन दोनों कार्यक्रमों से साफ है कि सरकार युवाओं को अवसर देने और वैश्विक निवेश आकर्षित करने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें